अखंड भारत के निर्माण के अविस्मरणीय शिल्पी थे सरदार वल्लभ भाई पटेल

0
122
अवधनामा संवाददाता
इटावा। अखण्ड भारत के निर्माण के बहुत ही कुशल एवं दूरदर्शी शिल्पी थे सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्होंने भारत की राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया।
ये बात उत्तर प्रदेश सरदार पटेल विचार मंच के तत्वावधान में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में कर्म क्षेत्र महाविद्यालय में आयोजित किए गए सरदार पटेल जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बांदा चित्रकूट के सांसद एवं पूर्व मंत्री आर के पटेल ने कही।उन्होंने कहा कि सरदार पटेल न होते तो आज अखंड भारत का जो नक्शा दिखाई दे रहा है,वह न होता क्योंकि आजादी मिलने के बाद भी देश साढ़े पांच सौ से भी ज्यादा रियासतों में बटा हुआ था और तत्कालीन षड्यंत्रकारी ताकतें भारत को एक नहीं होने देना चाह रही थीं, लेकिन यह सरदार पटेल जी की ही कुशल दूर दृष्टि एवं दृढ़ता का परिणाम था कि मात्र अड़तालीस घंटों के भीतर ही उन्होंने उन सभी रियासतों का भारत में विलय कर अखंड भारत का रास्ता तैयार कर दिया।
कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई से पधारे मशहूर फिल्म और टीवी कलाकार सुरेंद्र पाल सिंह समारोह का सबसे आकर्षण का केंद्र रहे,जिन्होंने अपने संबोधन में इटावा से मुंबई जाने तक की बत्तीस वर्ष की यात्रा तथा लगभग पचास वर्ष पूर्व रहे छात्र जीवन की यादें ताजा की और महाभारत के गुरु द्रोणाचार्य,शक्तिमान के किलविस,देवों के देव के दक्ष प्रजापति आदि महत्वपूर्ण किरदारों के डायलॉग बोलकर लोगों को रोमांच से भर दिया।उन्होंने कहा कि मैंने डेढ़ सौ से करीब फिल्मों एवं दस हजार से ज्यादा टीवी सीरियल्स के एपिसोड्स में काम किया लेकिन अभी भी मेरी एक तमन्ना बाकी है कि मैं सरदार वल्लभ भाई पटेल के किरदार को अभिनीत करूं ताकि लौह पुरुष के बारे में एक बार फिर नया इतिहास लिखा जाए।उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक आशीष पटेल का विशेष आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रेम आमंत्रण के चलते ही मैं आज इतने गरिमामयी कार्यक्रम में शामिल हो सका।
कार्यक्रम से वापस जाते समय सुरेंद्र पाल डीएम चौराहे के दक्षिण साइड में बने वीआईपी (पूर्व मंत्री सुखदा मिश्रा) आवास को देखकर यह कहते हुए यकायक रुक गए कि छात्र जीवन के दौरान वे इस मकान में रह कर पढ़ा करते थे,और यादगार बनाए रखने के लिए अपने कैमरे से वहां की फोटो भी खींची।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं हाल ही में दिवंगत हुए दिग्गज समाजवादी नेता धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव तथा के के कालेज प्रबंध समिति के मिलनसार मंत्री राकेश वर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करके हुआ।
समारोह के मुख्य वक्ता आकाशवाणी आगरा के कार्यक्रम अधिशाषी श्री कृष्ण वर्मा ने सरदार पटेल के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया जिनका राजनैतिक चातुर्य एवं देश प्रेम नई पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणाश्रोत रहेगा।विशिष्ट अतिथि पूर्व एम एल सी राकेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल को लौह पुरुष की संज्ञा गांधीजी ने दी थी।उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधा।समारोह की अध्यक्षता कर रहे के के कालेज के प्राचार्य डॉ.महेंद्र सिंह यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम होना कालेज के लिए सौभाग्य की बात है जिसमें देश की इतनी बड़ी हस्तियों ने भाग लेकर आयोजक समेत समस्त इटावा वासियों का मान बढ़ाया।
कार्यक्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का सरदार पटेल के राष्ट्रीय योगदान पर फोन पर दिया गया वक्तव्य भी माइक पर सुनाया गया।
सभी अतिथियों का स्वागत भाषण डॉ. शिवराज सिंह यादव ने तथा माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर संयोजक आशीष पटेल एवं उनके सहयोगियों में अतुलेश पटेल, केपी वर्मा, तरुण वर्मा,ब्रजभूषण वर्मा, ओंकार नाथ वर्मा,अजय वर्मा,सचिन वर्मा,डॉ.सुनील सेंगर,अवधेश कुमार, लक्ष्मण वर्मा, सुमित वर्मा,दीपक वर्मा, आलोक वर्मा,विपिन वर्मा,विमल वर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.योगेश वर्मा ने किया।कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजयशंकर वर्मा,श्रीप्रकाश वर्मा, प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता राज बहादुर यादव,पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद,धर्मवीर यादव बिट्टू,पंचतराज महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्याम लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में करीब एक सैकड़ा गरीब महिलाओं को साड़ियां वितरित की गईं।
 अंत में कार्यक्रम संयोजक आशीष पटेल ने सभी सहयोगियों का आभार जताया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here