Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeसरदार वल्लभ भाई पटेल अखंड भारत के शिल्पी थे: राजेश पटेल

सरदार वल्लभ भाई पटेल अखंड भारत के शिल्पी थे: राजेश पटेल

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज ।  सोमवार को अपना दल (एस) यमुनापार, प्रयागराज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता बृजेश पटेल जिला अध्यक्ष यमुनापार प्रयागराज ने की। संचालन कन्हैयालाल पटेल जिला उपाध्यक्ष ने की। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में यमुनापार प्रयागराज के अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव राजेश पटेल बुलबुल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव सहकारिता मंच गोकुल पटेल रहे, जिसमे मुख्य अतिथि ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की अखंड भारत के शिल्पी का अर्थ है लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की रह पर चल करके ही देश को अखंडता स्वतंत्रता और बंधुत्व भाईचारा में स्वतंत्र रूप से जीने का मौलिक अधिकार में प्राप्त हुआ।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के त्याग पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा की जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। भारत और अन्य जगहों पर, उन्हें अक्सर हिंदी, उर्दू और फ़ारसी में सरदार कहा जाता था, जिसका अर्थ है “प्रमुख”। उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में कार्य किया। इसी बीच कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ब्रजेश पटेल जी ने कहा की सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने देश के लिए अनेक बलिदान दिया और इस देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लौह पुरुष जी को देश के एक धागे में पिरोकर रखें रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव रामजी सिंह पटेल, परमानंद पटेल अध्यक्ष विधानसभा करछना, महेंद्र सिंह पटेल अध्यक्ष विधानसभा मेजा, जिला उपाध्यक्ष विनोद चंद्रा जिला महासचिव दिनेश पटेल युवामंच जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष छात्रमंच सचिन सिंह पटेल, विवेक पटेल , कुलदीप पटेल, विकास पटेल ,चंद्र शेखर, रमेश चंद्र पटेल, राहुल मौर्य पदाधिकारी एवं  सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular