धूमधाम से मनाई गई सरदार पटेल की जयंती, रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन

0
116

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। जनपद के सभी नगर निकाय मुख्यालयों पर भारत रत्न एवं लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। रन फ़ॉर यूनिटी में भाजपाइयों ने कदमताल मिलाई। इस दौरान भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहे के नारे गूंजते रहे। वक्ताओं ने सरदार पटेल को भारत का अग्रदूत बताया। उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पी करार देते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत का सच्चा हिमायती कहा। जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश के नेतृत्व में बस अड्डा तिराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें याद किया गया। धनोखर चौराहा से नागेश्वरनाथ मंदिर तक रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। फतेहपुर में विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण करके राष्ट्र नायक को नमन किया।सिद्धौर नगर में रन फ़ॉर यूनिटी के आयोजन में विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई दौड़ भारत माता इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई जहाँ संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, प्रमोद तिवारी, विजय आनन्द बाजपेई,  रचना श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह सिसौदिया, सत्यनाम वर्मा, राम कुमार मिश्रा, सतीश गुप्ता, प्रमोद वर्मा, बृजभान वर्मा, रविन्द्र श्रीवस्तव, हनोमान वर्मा, लल्लू रावत, मौलाना कलीम, दिनेश शर्मा, अतुल श्रीवास्तव, रामराज कनौजिया, अनूप सोनी, इक्ष्वाकु मौर्य, रोहिताश्व दीक्षित, सूरज सिंह मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here