हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का सपना टूट गया. सपना को कांग्रेस जॉइन कराने का हरियाणा कांग्रेस का सपना पहले ही टूट चुका था. सपना ने चुना था भाजपा का पाला. और सपना ओवर-कॉन्फिडेंस से भी एक लेवल ऊपर चल रही थीं. बता रही थीं कि ‘पूरा हरियाणा मेरा है, कहीं से टिकट दे दो.’ लेकिन हरियाणा चुनाव में सपना ना घर की रहीं ना घाट की. कांग्रेस में गई नहीं और भाजपा ने टिकट मार लिया. हरियाणा भाजपा की पहले 78 सीटों की लिस्ट आई. इसमें सपना शामिल नहीं थीं. अब आख़िरी 12 सीटों की लिस्ट भी आ गई है और सपना को इसमें भी कहीं जगह नहीं मिली है.
सस्पेंस चल रहा था कि सपना कौन सी पार्टी जॉइन करेंगी. और फिर सपना चौधरी ने आख़िरकार इस राज पर से पर्दा उठाया और बताया कि वो जा रही हैं भाजपा में. आम चुनाव से पहले ही सपना के पॉलिटिकल करियर के बारे में अटकलें लगनी शुरू हो चुकी थीं. कुछ जानकर कह रहे थे कि सपना को टिकट मिलेगा कांग्रेस से. तो कुछ तुर्रम खां टाइप लोग दावा कर रहे थे कि भाजपा के अलावा और किसी से सपना टिकट लेंगी नहीं.
Bharatiya Janata Party (BJP) has released the second list of candidates for the upcoming #HaryanaAssemblyPolls . pic.twitter.com/nkuVt2Euj6
— ANI (@ANI) October 2, 2019
हरियाणा में है अभी सरकार भाजपा की. चुनाव होने वाले हैं. 19 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में एक सीट पर उपचुनाव हुआ था. कांग्रेस ने बड़ी उम्मीद से तब सपना चौधरी को पार्टी में लाने की कोशिश की थी, लेकिन बात बनी नहीं. जींद उपचुनाव भी कांग्रेस हार गई थी.
सपना ने 7 जुलाई को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भाजपा एक विशाल सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा की सदस्यता ली. दिल्ली बीजेपी के सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी महासचिव रामलाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहे.
साभार दी लल्लन टॉप
Also read