पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर लगाए पौधे,लिया संकल्प

0
161

अवधनामा संवाददाता

कैलाश यादव ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई

इटावा। विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पर्यावरण छात्र संसद तथा भारत विकास परिषद तुलसी की ओर से रविवार की शाम को सराय दयानत स्थित दुर्गा माता मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें पौधे लगाए गए इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।पौधे लगाकर यह संकल्प लिया गया कि इन पौधों के पेड़ बनने तक इनका पालन पोषण किया जाएगा तथा पूरी हिफाजत भी की जाएगी।इसके साथ ही भारत विकास परिषद तुलसी के अध्यक्ष कैलाश यादव ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।उन्होने कहा कि हम सभी को मिलजुलकर पर्यावरण के संरक्षण के लिए काम करना है तथा कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना है जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचे। उन्होंने कहा कि पौधारोपण का यह अभियान जुलाई से फिर शुरू करके बृहद पैमाने पर आयोजित किया जाएगा और बड़ी संख्या में पौधे लगाकर उनका पालन पोषण किया जाएगा।कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की पंकज चौहान,अवधेश कुमार, शमीम,मंजू तथा पर्यावरण छात्र संसद की ओर से गौरव वर्मा,अनिल गुप्ता, राजकुमार,राहुल आदि ने पौधे लगाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here