सपाईयां ने मनाई महर्षि कश्यप एवं राजा निषादराज की जयंती

0
383

अवधनामा संवाददाता

सपा जिलाध्यक्ष ऋषि-मुनियों के रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

बांदा। समाजवादी पार्टी कार्यालय बांदा में ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं श्रृंगवेरपुर के राजा निषादराज गुहेय जी की जयंती का मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष डा. मधुसूदन कुशवाहा ने कहां पौराणिक ग्रंथों के अनुसार केवट भोईवंश का था तथा मल्लाह का काम करता था। केवट रामायण का एक खास पात्र है, जिसने प्रभु श्री राम को वनवास के दौरान माता सीता और लक्ष्मण के साथ अपने नाव में बिठा कर गंगा पार करवाया था। भगवान राम के प्रिय सखा थे राजा निषादराज गुहेय जी उन्होंने हमेशा दबे कुचले शोषित वंचित गरीबों मजदूरों असहाय बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए तत्पर तैयार रहते थे और उनके हक के लिए संघर्ष करते थे कश्यप जी और निषादराज जी की विचारधारा पर चलकर हम सब के नेता आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी दलितों पिछड़ों शोषित गरीब किसान मजदूर शोषित वंचित लोगों के लिए संघर्ष करते थे और उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम किया उन्हीं की देन है कि आज देश और प्रदेश के अंदर दलित पिछड़े शोषित वंचित लोग विधायक सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष चेयरमैन ब्लाक प्रमुख और तमाम सम्मानित पदों में बैठने का अवसर मिल रहा है वह नेता जी की और संविधान की देन है उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी दलितों पिछड़ों की लड़ाई लड़ते हुए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने का काम कर रहे हैं सभी समाज के लोगों से निवेदन करता हूं कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी और माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें और समाजवादी पार्टी को इतना ताकतवर बनाएं कि वह आपके हक और हुकूक की लड़ाई मजबूती से लड़ते रहे
पूर्व मंत्री मुख्य अतिथि शिव शंकर सिंह पटेल जी ने कहा कि जिस तरह देश और प्रदेश के अंदर बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान को लगातार कमजोर किया जा रहा है देश के अंदर महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है गरीब शोषित वंचित दलित पिछड़े सबके अधिकार लगातार पीने जा रहे हैं यह भारतीय जनता पार्टी गरीबों शोषित वंचित दलित की दुश्मन है इसलिए मैं सभी अपने भाइयों से इस मौके पर निवेदन कर रहा हूं आने वाले चेयरमैन लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथों को इतना मजबूत कर दीजिएगा कि आपके हाथ के लिए बाबा साहब के लिखे हुए संविधान के लिए और दलितों पिछड़ों की आने वाली पीढ़ी के लिए लगातार संघर्ष मजबूती से करते रहें इस कार्यक्रम में उपस्थित चेयरमैन मोहन साहू राम निहोर निषाद किरण वर्मा शिवकरण पाल नंदकिशोर यादव अशोक श्रीवास मरदानी लाल निषाद अजय निषाद शुभम धुरिया कामता प्रसाद राजू रैकवार राकेश राकेश राजपूत रैकवार संतोष रैकवार शुभम धुरिया राजकिशोर रैकवार सुरेश धुरिया सुनील कुशवाहा शकील अंसारी तौफीक अंसारी जाबिर राइन प्रमोद निषाद अभिलाष यादव द्वारिका प्रसाद यादव उमेश यादव प्रमोद गुप्ता सुरेंद्र मिश्रा विजय त्रिपाठी शिव सागर यादव प्रमोद गुप्ता मुलायम सिंह यादव सिद्धार्थ गुप्ता महेंद्र सिंह यादव अमित गुप्ता संजय यादव शोभा देवी प्रजापति शरद यादव मौला बख्श महेंद्र कुमार नामदेव अब्दुल रज्जाक युसूफ फरीदी अनवर अली वृंदावन एजाज खान आमिर खान सुनील कुशवाहा वीरेंद्र गुप्ता रामबाबू श्रीवास बबलू श्रीवास लालमन यादव दिगंबर राजपूत राम लखन यादव महेंद्र सिंह यादव धनेश सोनी उदय भान यादव रामहित पटेल राकेश रैकवार राजू रैकवार नईम नेता मनीष गुप्ता अरुण रैकवार लवलेश साहू दशरथ यादव संतोष कुमार श्रीवास जाबिर भाई चंद्रशेखर यादव गंगा प्रसाद निषाद छोटे लाल निषाद राममूर्ति निषाद रामबाबू वर्मा जुगल किशोर मास्टर छोटे यादव सुशील रंजीत गुप्ता रवि गुप्ता पंकज गुप्ता राजाराम यादव सुशील यादव राजन कुशवाहा संतोष यादव दिनेश यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here