अवधनामा संवाददाता
अयोध्या सहित पूरे प्रदेश को सूखा घोषित करने की सरकार से मांग
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद अयोध्या सहित पूरे प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की सरकार से मांग की है। शाने अवध सभागार में आयोजित में उन्होंने मिल्कीपुर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को बताते हुए कहा कि इसबार बारिश न होने के कारण किसानों की धान के फसल की रोपाई नही हो पाई है जो हुई भी है व पानी के अभाव में सूख रहीं है जिसको लेकर 30 अगस्त को समाजवादी पार्टी की ओर से मिल्कीपुर में धरना दिया जाएगा । विधायक अवधेश प्रसाद ने बताया कि मल्कीपुर क्षेत्र में 75 से 80 प्रतिशत सरकारी नलकूप बंद पड़े है। जिसमें कई के मोटर जल गये है सूखे के समय उसका निर्माण नही हो पा रहा है यही नहीदं बिजली के ट्रांसफार्मर भी जल गए है जो बदले नही जा रहे है। जिससे सिचाई के लिए किसान अपने ट्यूबवेल नही चला पा रहे है। सरकार अमृत सरोवर की बात तो कर रही है मगर यहां ग्रामीणों को पेयजल की समस्या हो रही है ।उन्होंने सरकार से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इंडिया मार्क 2 का हैंडपंप लगवाया जाय जिससे पेयजल की समस्या का समाधान हो सके जितने ट्रांसफार्मर खराब है सरकार उसे 48 घंटे में सही कराए । गांव के सूखे तालाबो में पानी की व्यवस्था करें जिससे पशु पक्षियों को पानी मिल सके । उन्होंने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्र में मनरेगा के मजदूरों द्वारा कार्य नही कराया जा रहा है बल्कि जेसीबी से खुदाई कराई जा रही है इस समस्या का भी समाधान हो । इस मौके पर नि. जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, छोटेलाल यादव, चौधरी बलराम यादव भी मौजूद थे।
Also read