अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। भोजपुरी विकास संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह समेंदा के नेतृत्व में डुगडुगवा, बेलनाडीह, सिधारी क्षेत्र का एक प्रतिनिमंडल बुधवार को सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ से मुलाकात किया और रेलवे फाटक सिधारी समपार संख्या 27-ए के स्थान पर छोटा अंडरपास का निर्माण कराए जाने की मांग किया।
पत्रक में भोजपुरी विकास संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह समेंदा ने बताया कि सिधारी रेलवे हाल्ट के पीछे ही डुगडुगवां, जमालपुर व बेलनाडीह की घनी आबादी बसी हुई है। इस क्षेत्र की जनता सुगमता के साथ बाजार आदि के लिए रेलवे क्रासिंग को पार करके ही आवागमन करती चली आई है। जब से सिधारी हाल्ट रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज का निर्माण हुआ तो उक्त क्षेत्र के स्थानीय निवासियों व पैदल राहगीरों को सिधारी आदि की तरफ जाने के लिए काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जो ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया है, उस पर पैदल आवागमन के लिए सीढ़ी की व्यवस्था दी गई हैं। जिसके कारण जमालपुर, बेलनाडीह, सिधारी हाल्ट के आस-पास के स्थानीय बुजुर्गाे, महिलाओं को सीढ़ी चढ़कर रेलवे क्रांसिंग पार करने में सांसत हो जा रही है, यह काफी रिस्की भी है। उन्होंने सदर सांसद को बताया कि इस समस्या का निस्तारण मात्र अंडरपास के निर्माण से ही किया जा सकता है। सांसद से छोटे अंडरपास निर्माण कराए जाने की मांग किया गया।
इस अवसर पर डा अबू आसिम, सलमानी, दिनेश सैनी, किशन जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Also read