मएसडी कॉलेज के प्रबंधक संतोष मिश्र को मातृत्व शोक

0
377

अवधनामा संवाददाता

शोक संवेदना प्रकट करने वालों का लगा रहा ताता

आजमगढ़। लालगंज तहसील अंतर्गत बालपुर बालपुर खरेला गांव के निवासी और एमएसडी ग्रुप आफ कॉलेज के चेरमैन एवं ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजा संतोष कुमार मिश्रा के माता सुमित्रा मिश्रा 75 का निधन हो गया है स उनके निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई स निधन की सूचना पर उनके आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का ताता लग गया है स एमएसडी ग्रुप आफ कॉलेज चेयरमैन की माताजी की पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट वाराणसी पर किया गया स इस अवसर पर क्षेत्र के राजनीतिक दलों और समाज के जुड़े प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहे लोगों ने मौन रहकर मृतआत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की सआज 5 जनवरी को ग्राम खरैला में डॉ संतोष कुमार मिश्रा (राजा साहब) के माता जी के परलोक गमन के चौथे दिन लगातार लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा, आने वालों मे समाज वादी पार्टी के वरिष्ट नेता एवं जिला महासचिव श्री हरिप्रसाद दुबे ,बसपा पूर्व सांसद डॉ बलीराम जी, पूर्व एमएलसी डॉ विजय प्रताप पूर्व सांसद घमश्याम चंद्र खरवार जी व बसपा नेता ओमकार शास्त्री, विनोद चौहान, मुस्तनिर फराई ,रामजीत सरोज व डॉ राकेश दुबे जी एवं प्रबन्धक सत्यवान शुक्ला , प्रबन्धक मोनू सिंह , अरुण राय एवं अन्य सैकड़ो लोग आये और दिव्यगत पूर्णआत्मा को श्रंद्धाजलि देते हुए शोक संवेदना प्रकट किए ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here