संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं का जी आई सी में हुआ आयोजन

0
170

अवधनामा संवाददाता

इटावा। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में श्री विचार सभा संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य महेश चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हु।मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा डॉ रमाकांत शर्मा ने प्रतियोगी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा सनातन संस्कृति की संवाहक है सभी वेद पुराण उपनिषद संस्कृत में ही है इसलिए संस्कृत सम्बर्धन अति आवश्यक है।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की सराहना करते हुए बच्चों को संस्कृत भाषा पढने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में जनपद के इकत्तीस विद्यलयों के एक सौ पच्चास विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय नगला जोर की डोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान सन्त विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सूर्यांश तथा तृतीय स्थान अपूर्वा व काव्या शर्मा रही।गीत प्रतियोगिता में अर्चना मेमोरियल इन्टर कालेज के तेजस्व वर्मा प्रथम रहे। द्वितीय स्थान रागिनी यादव सन्त विवेकानंद स्कूल।तथा तृतीय स्थान संत विवेकानंद स्कूल की दिव्यांशी सिहं रही।संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में अर्चना मेमोरियल की ईवा शाक्य प्रथम रहे। द्वितीय स्थान लोक मान्य रूरल इन्टर कालेज महेवा के राहुल कुमार व तृतीय स्थान राजकीय इन्टर कालेज के अकित रहे।संस्कृत गीत प्रतियोगिता के निर्णायक मन्डल में शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इन्टर कालेज की प्रवक्ता डॉ बिन्दु सिंह तथा लोक मान्य रूरल इन्टर कालेज महेवा के शिव शंकर यादव, संस्कत वाचन प्रतियोगिता में राजकीय इन्टर कालेज की रीना कुमारी व रमेश चन्द्र तिवारी,संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संस्कृत शिक्षक राम विलास ने निर्णायक की भूमिका अदा की।अतिथियों का स्वागत आयोजक पूरन सिंह पाल(प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज)ने किया।कार्यक्रम का संचालन डाॅ ब्रह्म कुमार मिश्र ने किया।आये हुए अतिथियों का आभार जिला संयोजक गौरव गुप्ता(प्रभारी प्रधानाचार्य श्री आत्माराम संस्कृत विद्यालय,भरईपुर लुधियानी इटावा)ने प्रकट किया।इस अवसर पर शिक्षक सचिन जैन,मीना पाण्डेय,विनोद कुमार पाल,सीता कुशवाह आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here