उरई (जालौन)।एट रोड स्थित पं. रामस्वरूप रावत मैमोरियल इंटर कॉलेज में जारी तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगताएं दूसरे दिन भी जारी रहीं। कक्षा 9 और कक्षा 10 की टीमों के बीच सेमीफाइनल हुआ जिसमें 9 की टीम को हरा कर 10 की टीम ने फाइनल में जगह बना ली। इसके बाद फाइनल मैच में कक्षा 10 की टीम को कक्षा 11 की टीम ने हराकर क्रिकेट मैच प्रतियोगता अपने नाम कर ली। फाइनल जितने के बाद कक्षा 11 के खिलाड़ी खुशी में झूम उठे और जमकर जश्न मनाया।
दूसरे दिन की प्रतियोगताओं में पहले कक्षा 9 और कक्षा 10 की टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें कक्षा 10 ने 9 को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी कक्षा 11 की टीम से फाइनल मैच कक्षा 10 की टीम से हुआ जिसमें कक्षा 11 के कप्तान निखिल पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने करने का फैसला लिया और निर्धारित 12 ओवर में एक वॉल शेष रहते 98 रनों पर कक्षा 11 की टीम ऑल आउट हो गई। जिसमें संस्कार पटेल ने 25, वरुण पाल ने 20 रन बनाए। कक्षा 10 के गेंदबाज हर्ष पटेल व हर्ष यादव ने तीन-तीन एवं रानू पटेल व पीयूष पटेल ने दो-दो विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करते हुए कक्षा 10 की टीम महज 9. 5 ओवर में 78 रन पर ही ऑल आउट हो गई। गेंदबाज संस्कार पटेल ने 6 विकेट लिए। कक्षा 11 ने फाइनल मैच जीत कर क्रिकेट मैच प्रतियोगता अपने नाम कर ली। मैन ऑफ द मैच संस्कार पटेल को चुना गया जिन्होंने 25 रन बनाए और 6 विकेट भी लिए। अंपायर की भूमिका में सचिन झा, अमित तिवारी, पुनीत निरंजन, साहबसिंह यादव रहे। स्कोरर की भूमिका में ब्रजेंद्र झा और अशोक शर्मा रहे। इस दौरान पर राममोहन तिवारी, मोहन, प्रेमेंद्र, प्रमोद, राम जी, दिनेश पटेरिया, संतराम, रामदास आदि व्यवस्थाओं में रहे।
Also read