उरई (जालौन)।संस्कार भारती संस्था के अनमोल रत्न , कला साधक ,मार्गदर्शक ,पथ प्रदर्शक स्मृतिशेष, आदरणीय श्री अयोध्या प्रसाद ‘कुमुद’ जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुई। संस्कार भारती के कला साधकों ने ,सम्मानीय “कुमुद जी ” के योगदान को और समर्पण को याद किया ,उनके द्वारा संस्था में, बिताए हुए यादगार पलों को सभी ने याद किया ।
जिलाध्यक्ष रसना तिवारी एवं जिला महामंत्री श्रीमती अमृता सक्सेना ने कहा कि श्री “कुमुद जी ” का संस्कार भारती में किया गया निःस्वार्थ कार्य, समर्पण, मार्गदर्शन, सहयोग, हमेशा हम सब कला साधकों के ,हृदय में अमर रहेगा ।
श्री “कुमुद जी ” की रचनाएँ हमेशा अमर रहेंगी ,और उनका साहित्य हमेशा समाज में ,कला साधकों के हृदय में प्रकाशमय होता रहेगा ।
प्राच्यविद्या संयोजक हरीमोहन पुरवार ने कहा कि”संस्कार भारती” संस्था कला साहित्य को समर्पित संस्था है ,और इसे “श्री कुमुद जी” जैसे महापुरुष ने अपने मार्गदर्शन से सींचा है। संस्था उनका यह योगदान हमेशा याद रखेगी ,और गर्व महसूस करेगी । जनपद जालौन (उरई) के जिला कोषाध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ने, अपने भाव संगीतमय मंच के माध्यम से आदरणीय “श्री कुमुद जी” को याद करते हुए श्रोताओं एवं कला साधकों तक पहुँचाये , और संस्था में उनके द्वारा दिया गया योगदान और किये गए कार्यों के लिए सहृदय धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में डॉ. एस. पी बुधौलिया, श्री मेवालाल गुप्ता, डॉ .सविता सिंदूर,श्री ज्ञानेन्द्र कुमार ,श्री नरेश तरसोलिया, एड. नेहा निरंजन, एड.संजीव दीक्षित, श्री मती रीना श्रीवास्तव, श्री मानसिंह, श्री नरेंद्र कुमार गुप्ता , श्री अमित सक्सेना, श्री मती संगीता आदि सदस्य एवं कला साधक उपस्थित रहे और श्रद्धेय कुमुद जी के साहित्यिक, सांस्कृतिक योगदान को स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Also read