अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा में सासंद अनुराग शर्मा ने शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर बेहतर करने के साथ-साथ डिजिटल करने के उद्देश्य से सीएचसी को उपलब्ध कराये गये हैल्थ ए.टी.एम. का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौबे, सहकारी कॉपरेटिव बैक अध्यक्ष हरीराम निरंजन एव अन्य भाजपा पदाधिकारी के साथ-साथ सीडीओ अनिल पाण्डेय, सीएमओ डा.जे.एस.बख्शी, डा.मानवेन्द्र, डा.फहद, डा.मनमोहन, डा.अनिल कुमार, डा.नीरज पाराशर, डा.निशिकान्त एवं समस्त सीएचसी स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त का संचालन प्रदीप टोंटे द्वारा किया गया। सांसद ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीन है, इसी के तहत हैल्थ एटीएम को शहरी एवं ग्रामीण जनमानस के लिये कम समय में एक ही प्लेटॉफार्म पर निशुल्क समस्त आवश्यक जांचों की उपलब्धता उपरान्त चिकित्सीय परामर्श दिये जाने के उद्देश्य से अत्यन्त उपयोगी है। साथ ही इसके उपयोग से एक स्वस्थ समाज की संकल्पना साकार हो सकेगी। चिकित्सको को मरीज की स्थिति की आवश्यकतानुसार जांच कराये जाने की सलाह दी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हैल्थ एटीएम के जरिये शरीर की स्क्रीनिंग होगी। इसमें रक्तचाप, शुगर, बजन, लम्बाई, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन की मात्रा, पल्स रेट ई.सी.जी., ई-संजीवनी द्वारा ऑन लाइन मरीजों को स्वास्थ्य सुविधायें विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा दी जायेगी। साथ ही ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी होगी। इसके जरिये डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, एच.आई.वी., टीएलसी, डीएलसी आदि जांचें भी हो सकेगी। जनपद अब तक कुल 6 हैल्थ ए.टी.एम. उपलब्ध कराये गये है। जिला पुरुष चिकित्सालय ललितपुर एवं सी.एच.सी. बिरधा में सांसद द्वारा सीएचसी जखौरा में सदर विधायक द्वारा सी.एच.सी. तालबेहट में श्याम रिफ्रेक्टरीज द्वारा, सीएचसी बार में बजाज पॉवर प्लान्ट द्वारा, सीएचसी महरौनी में खनन विभाग द्वारा स्थापित किये जा चुके है। सीएचसी मडावरा में उक्त मशीन उपलब्ध होने पर जल्द ही स्थापित करा दिया जायेगा। डा.छत्रपाल सिंह अधीक्षक द्वारा कहा गया कि 25 मिनट के अन्दर उक्त जांचें की जा सकेगी। साथ ही टेली कन्सलटेशन के द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सक से रोगी को परामर्श दिया जा सकेगा। उक्त मशीन का संचालन हेतु डा.मानवेन्द्र सिंह चि.अ., प्रदीप फार्मा., आभा पाण्डेय एल.टी. को नियुक्त किया गया है।