Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeसंजीवनी महिला समिति सिलाई सीखने वाली युवतियों की आर्थिक मदद को आई...

संजीवनी महिला समिति सिलाई सीखने वाली युवतियों की आर्थिक मदद को आई आगे

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली एनसीएल के खड़िया क्षेत्र की संजीवनी महिला समिति की अध्यक्षा  पूनम कुमार के मार्गदर्शन में एक सिलाई केंद्र संचालित किया जा रहा है जिसमें आस पास की युवतियाँ सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं |
हाल ही में सिलाई सेंटर से अपना प्रशिक्षण पूरा कर चुकी पांच युवतियों के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “आशा” इंस्टिट्यूट के सौजन्य से परीक्षा का आयोजन किया गया था । महिला समिति ने इन पाँच युवतियों को इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने हेतु फीस के रूप में ₹7500 की आर्थिक सहायता प्रदान की । युवतियों ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए सिलाई व कढ़ाई कौशल का प्रदर्शन किया जिसका निरीक्षण कर उन्हें उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा |
गौरतलब है कि संजीवनी महिला समित सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर युवतियों को रोजगार या स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से स्वावलंबी जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रही है | पूर्व में भी महिला समिति के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण, महिला व बाल विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं |
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular