लखनऊ के संजय श्रीवास्तव हिन्दू व्यापारी सभा के बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

0
157

 

Sanjay Srivastava of Lucknow became the National President of Hindu Merchant Sabha

व्यापारियों के आर्थिक, सामाजिक एवं व्यवसायिक हितों की लड़ेगी व्यापारी सभा

लखनऊ (Lucknow)। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने लखनऊ के व्यापारी नेता संजय श्रीवास्तव को हिन्दू व्यापारी सभा का राश्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडीजी महाराज के निर्देष पर कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र द्विवेदी ने की है। इस आशय की जानकारी आज हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर मिश्र ने दी। देश के हिन्दू व्यापारियों के आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक हित में पुनर्गठित हिन्दू व्यापारी सभा के राश्ट्रीय अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी पर संजय श्रीवास्तव ने हर्ष प्रकट करते हुए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य विजय प्रकाश मानव, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित सम्पूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया है । उन्होंने कहा कि उन्हें जो उत्तरदायित्व सौंपा गया है , उसका निर्वहन वो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। इसी के साथ ही संजय श्रीवास्तव ने हिन्दू व्यापारी सभा की 40 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन और प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति कर सूची राष्ट्रीय कार्यकारिणी को सौंपने की घोषणा की । उन्होंने देश के हिन्दू व्यापारियों से भारी संख्या में हिन्दू महासभा से जुड़ने का आह्वान करते हुए उनसे हिन्दू राजनीति और हिन्दू राष्ट्र की अवधारणा को सशक्त बनाने का आह्वान किया । हिन्दू महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अयोध्या के क्रांतिकारी संत स्वामी करपात्री जी महाराज ने संजय श्रीवास्तव को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए भगवान श्रीराम से उनकी सफलता की मंगल कामना की। हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश प्रभारी शिवपूजन दीक्षित ने संजय श्रीवास्तव को शुभकामनाये देते हुए आशा व्यक्त की है कि देश का व्यापारी समाज उनके नेतृत्व में एकजुट होकर राष्ट्र को मजबूती प्रदान करेंगे। हिन्दू श्रमिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने हिन्दू व्यापारी सभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि उनके हिन्दू महासभा में शामिल होने से हिन्दू महासभा सशक्त होगी और व्यापारी समाज मे हिन्दू महासभा के वर्चस्व स्थापित होगा। भास्कर तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र खट्टर , राष्ट्रीय मंत्री केशव चौहान , हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजनी सक्सेना , हिन्दू युवक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कनोजिया , सहित विभिन्न राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों ने संजय श्रीवास्तव के मनोनयन पर शुभकामनाये एवं बधाई दी है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here