अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। पुलिस व प्रशासन ने भूमाफिया अभियुक्त, गैंगलीडर संजय सिंह सिंघला की 6 करोड़ 70 लाख के कीमत की अचल सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दी गई। इनमे लखनऊ स्थित दो मकान शामिल हैं।
बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त, गैंग लीडर संजय सिंह सिंघला पुत्र पुरुषोत्तम दास सिंघला निवासी विजईपुर विशेष खण्ड-2, गोमती नगर जनपद लखनऊ द्वारा सिंघला रेजिडेंसी नामक कम्पनी बना कर लोगों को प्लाट, मकान की रजिस्ट्री किए जाने तथा सम्बन्धित को कब्जा दिये जाने के बाद उन्हीं प्लाट, मकान को पुन: अपने कब्जे में लेकर भूस्वामी द्वारा कराये गये निर्माण को हटाकर फिर से अपने कब्जे में लेने के बाद रजिस्ट्री कराए व्यक्ति को पैसा वापस न करने का अपराध कर धनोपार्जन से अवैध रूप से चल, अचल सम्पत्ति अर्जित की गई। उक्त सम्पत्ति को अन्तर्गत गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया। कुर्क की गई सम्पत्ति में लखनऊ स्थित दो मकानों कीमत लगभग छः करोड़ सत्तर लाख रुपये हैं।
Also read