संजय शेरपुरिया एक राष्ट्रवादी चिंतक – मार्शाह

0
64

अवधनामा संवाददाता

नई दिल्ली । ‘पीस एम्बेसडर टू इंडिया’ मार्शाह ने युवा सामाजिक उद्यमी और राष्ट्रवादी चिंतक संजय शेर पुरिया से मुलाकात की तथा उनको यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  की कॉफी टेबल बुक ‘गोल्डन वर्ड्स बाय नरेंद्र मोदी’ भेंट की। ज्ञात हो कि यह कॉफी टेबल बुक
मार्शाह के अथक प्रयास से तैयार की गई है।
मुलाकात के बाद मार्शह ने बताया कि संजय शेरपुरिया एक युवा सामाजिक उद्यमी होने के साथ-साथ राष्ट्रवादी चिंतक भी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय फलक पर उद्यम सेवा और भारतीय संस्कृति को उजागर करने में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने आगे कहा कि संजय पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के संकल्प आत्मनिर्भर भारत, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती और किसानों की आय को 2 से 3 गुना बढ़ाने के संकल्प पर कार्यरत हैं। संजय शेर पुरिया  के विविध सेवा कार्यों जैसे की लकड़ी, बैंक, गंगा के घाटों का पुनर्निर्माण, करोना काल में ऑक्सीजन की उपलब्धि वगैरा के लिए 2 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here