तीन दर्जन मरीज अस्पताल में इलाज के लिए रिफर किए गए
सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम परिसर में संजय गांधी अस्पताल की ओर चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की जांच की गई। सामान्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाएं दी गईं। गंभीर बीमारियों से ग्रस्त तीन दर्जन मरीजों को मंगलवार को अस्पताल में निशुल्क जांच और इलाज के लिए बुलाया गया है।
संजय गांधी अस्पताल के मार्केटिंग इंचार्ज अवधेश तिवारी के साथ पूर्व प्रमुख/ ग्राम प्रधान इन्द्र बहादुर सिंह और कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव सिंह ने कैम्प का उद्घाटन किया। कैम्प में सवा दौ सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया गया।
कैम्प में कैंसर के चिकित्सक डॉ पीयूष शुक्ल और हृदय रोग के चिकित्सक डॉ कार्तिकेय पांडेय ने मरीजों की जांच की।शुगर,वी पी और हार्ट के मरीज बड़ी संख्या में आए।
फार्मेसिस्ट राकेश पाण्डेय के साथ नर्सिंग स्टाफ सीमा मौर्य, शिवानी,विजय लक्ष्मी और वैष्णवी ने मरीजों का इलाज किया।
मार्केटिंग स्टाफ में ऋषभ सिंह,रिजवान और वंशीलाल ने कैम्प के आयोजन में सहयोग किया। सहायक अध्यापक संजीव कुमार, अवनीश वर्मा,देवांशु सिंह, विजय प्रताप, गणेश प्रसाद शर्मा, संध्या गुप्ता, लालती देवी, शिवकरन गुप्ता, कौशलेंद्र सिंह , रिपु मौर्य, निर्मला, धनपती , बलवीर, सीता,बी आर सी की ओर से दिनेश कुमार, सलिल मिश्र, अनिल कुमार, घनश्याम आदि ने कैम्प के सफल आयोजन में सहयोग किया।
गांवों में अभी भी तमाम लोग पैसे की कमी और आर्थिक तंगी के कारण गंभीर बीमारियों का समुचित इलाज नहीं करा पा रहे हैं। सांसद किशोरी लाल शर्मा जी की पहल से संजय गांधी अस्पताल गांव गांव कैम्प लगा रहा है।नर सेवा, नारायण सेवा की थीम पर अस्पताल की सामुदायिक सेवाएं सराहनीय हैं। हमारे यहां पहले सनवीन हास्टपिटल कैम्प लगा चुका है। संजय गांधी अस्पताल का कैम्प बहुत सुंदर रहा है। सैकड़ों गरीब मरीजों को फायदा पहुंचा है