अवारा गोवंशो को पकड़ने के लिए गांवों में तैनात किए गए सफाई कर्मी खतरों से खेलने को मजबूर हैं। शुक्रवार को टीम में ड्यूटी कर रहे एक सफाई कर्मचारी पर सांड ने हमला कर दिया। सफाई कर्मी को काफी चोंटे आई हैं।बाईक क्षतिग्रस्त हो गई है।
शुक्रवार को नरैनी और कोरारी गिरधरशाह न्याय पंचायत में तैनात सफाई कर्मियों को महमदपुर में घूम रहे अवारा गोवंशो को सरैया दुबान की गोशाला में संरक्षित करने से लगाया गया था।सांडो को खदेड़कर गोशाला ले जाते समय एक सांड ने सफाई कर्मी सभाजीत रावत को दौड़ा लिया। सांड सभाजीत के मोटरसाइकिल पर कूद गया। सभाजीत बाईक के साथ जमीन पर गिर पड़े और बाईक उनके ऊपर आ गई। सभाजीत को काफी चोंटे आई है।बाईक क्षतिग्रस्त हो गई है।
Also read