गोपाष्टमी पर प्रत्येक गौ स्थल पर पूजन की तैयारी में संघ कार्यकर्ता

0
102

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि गौ सेवा के अवध प्रांत की इकाई के कार्यकर्ताओं ने गोपाष्टमी पर्व आगामी नौ नवम्बर 2024 को प्रत्येक गौ स्थल पर पूजन की तैयारी की है। अवध प्रांत के संयोजक व प्रचारक सर्वजीत ने अबकी बार प्रत्येक गौ पालक को अपने गौ स्थल पर पूजन करने एवं समाज के लोगों को बुलाकर पूजन कराने की अपील की है।

प्रचारक सर्वजीत ने गोपाष्टमी की जानकारी देते हुए कहा कि प्रति वर्ष की भांति गोपाष्टमी पर छोटे बड़े आयोजन, विधिवत पूजन कार्यक्रम और प्रत्येक गौ स्थल पर समाज के साथ संयुक्त पूजन करना है। इसके लिए गतिविधि गौ सेवा के प्रत्येक कार्यकर्ता को बताया जा रहा है। नगरों एवं खण्डों में प्रवास कर गौ सेवा के कार्यकर्ता सर्वप्रथम स्थान का चयन करेंगे। गोपाष्टमी के दिन गौ स्थल पर साफ सफाई कर, पूजन सामग्री की व्यवस्था करते हुए समाज के लोगों को एकत्रित कर पूजन कार्यक्रम करेंगे।

— गोपाष्टमी पर्व पर लखनऊ में हुए थे 57 पूजन कार्यक्रम

गतिविधि गौ सेवा के लखनऊ विभाग के संयोजक शरद ने बताया कि गोपाष्टमी पर्व पर बीते वर्ष लखनऊ विभाग में 57 स्थानों पर पूजन कार्यक्रम हुए थे। इसके लिए पूर्व से ही नगरों व चार भागों के संयोजकों एवं दायित्वधारी कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारी की थी।

— गौ विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जुटे हैं कार्यकर्ता

वर्तमान समय में गतिविधि गौ सेवा की अवध प्रांत इकाई की ओर से गौ विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 की तैयारियों में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। प्रतियोगिता को लेकर पंजीयन कार्य पूर्ण हो चुका है। परीक्षार्थी के लिए पुस्तक का वितरण हो रहा है। यह परीक्षा 23 नवम्बर को होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here