अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। (Ayodhya) इंडियन रेलवे के कोच व अर्जुन पुरस्कार विजेता उत्तर प्रदेश निवासी संजीव कुमार बलियान का कहना है कि उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह व सचिव राजेश कुमार के बनने से यूपी में कबड्डी के प्रति रुचि रखने वाले नये खिलाड़ियों को बेहतर व आधुनिक बनने का अवसर मिला है। संघ लगातार खिलाड़ियों में प्रतिभा विकसित करने का काम कर रहा है। इन्हीं के प्रयासों का असर है कि आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ है। यह निश्चय ही युवाओं को प्रेरणा देने का काम करेगा। राजेश कुमार खुद कबड्डी के खिलाड़ी रहे है व विकास सिंह का प्रबन्धतंत्र काफी अच्छा है। उत्तर प्रदेश में इनके प्रयासों को कबड्डी को काफी बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश में 40 वर्ष बाद इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
उन्होने बताया कि पहले कबड्डी गांवों में मिट्टी पर खेली जाती थी। अब मैट पर हो रही है। अब कबड्डी से पहले रणनीति बनाने में वीडियों फुटेज के साथ सभी आधुनिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके उपर गहनता से विचार भी किया जाता है। आज कबड्डी आधुनिक व प्रोफेसनल रुप से काफी र्स्टांग हो गयी है। नये खिलाड़ियों को अपनी डायट, प्रेक्टिस व आराम पर खास ध्यान देना होगा। रेलवे टीम के कप्तान व प्रो कबड्डी लीग में बेहतर प्रदर्शन से दर्शकों में रोमांच पैदा करने वाले पवन शेखावत ने बताया कि प्रो कबड्डी लीग व एकेएफआई फेडरेशन से कबड्डी का काफी विकास हुआ है। अगर खिलाड़ी अनुशासन में रहे और अपने कोच की हर बात माने तो वह काफी आगे जा सकता है। गुजरात की टीम के कोच मनप्रीत सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के द्वारा अयोध्या में राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन एक ऐतिहासिक पल है। इस तरह के आयोजन होने से देश के रुलर एरिया में मौजूद लोगो का रुझान कबड्डी की ओर बढ़ेगा। जिससे देश को इस क्षेत्र में नयी प्रतिभाएं मिलेंगी। एकलब्य एवार्ड विजेता नील गुलिया का कहना है कि आज कबड्डी की ओर युवाओं का रुझान बढ़ गया है। प्रो कबड्डी लीग से खिलाड़ियों का आर्थिक पक्ष की काफी मजबूत हुआ है। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि आज कबड्डी खेल की ओर खिलाड़ियों का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है। हम खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की हर सम्भावनाओं पर काम करेंगे। प्रतिभाओं को अनुकूल अवसर व सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।
Also read