Monday, March 3, 2025
spot_img
Homekhushinagarगला घोंटकर की गई संदीप की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

गला घोंटकर की गई संदीप की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अवधनामा संवाददाता

गन्ने के खेत में पेड़ से लटकता मिला था संदीप का शव, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

कुशीनगर। बरवापट्टी थाना क्षेत्र के रामपुरपट्टी गांव के टोला बकुलहवा निवासी बीस वर्षीय संदीप यादव की मौत
गला घोंटकर की गई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ है। रिपोर्ट के बाद मृतक पिता ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ बरवापट्टी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कहना न होगा कि हत्यारे ने संदीप की मौत को खुदकुशी का रंग देने के लिए शव को गन्ने के खेत में शीशम के पेड़ से लटका दिया था।

बता दें कि रामपुरपट्टी के बकुलहवां टोला निवासी शेष नाथ यादव के 20 वर्षीय पुत्र संदीप का शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में शीशम के पेड़ से फंदे से लटका मिला। पिता के मुताबिक संदीप 23 नवंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। तीन दिन तक तलाश के बाद जब संदीप का कोई अता-पता नही मिला तो 27 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को संदीप के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई है। रिपोर्ट में छह दिन पहले मौत हुई है। मतलब यह कि संदीप की हत्या 23 नवंबर को ही कर दी गई थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के पिता ने गुरुवार को शाम थाने में तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी के केस में हत्या की धारा बढ़ाकर हत्यारो की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि संदीप का गला घोंटा गया था। इसी कारण मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। पुलिस कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular