संदीप पाटील-मदनलाल को पहला डोज टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

0
119

Sandeep Patil-Madanlal gets first dose, team India head coach Ravi Shastri put corona vaccine

हिंदुस्तान में कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination )  का दूसरा दौर शुरू हो चुका है। 1 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS ) में जाकर टीका लगवाया था। अब इसी कड़ी में 1983 विश्व विजेता (World winner ) भारतीय क्रिकेट टीम के दो सदस्यों ने भी वैक्सीन लगवाई। इनमें से एक मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के हेड कोच (Head coach)  हैं तो दूसरे लंबे समय तक विभिन्न अंतरराष्ट्रीय टीमों (International teams ) के साथ बतौर कोच (As a coach) जुड़े रहे।

जी हां, हम बात कर रहे हैं रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और संदीप पाटील (Sandeep Patil) की। दोनों ही पूर्व क्रिकेटर्स ने भारत (India) को उसका पहला विश्व कप (world Cup ) दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब खुद टीका लगवाने के बाद देशवासियों को भी प्रेरित कर रहे हैं। शास्त्री (Shastri) ने अहमदाबाद (Aehmdabad) के अपोलो हॉस्पिटल ( Apollo Hospital ) में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine ) की पहली डोज ली तो संदीप पाटील (Sandeep patil) ने मुंबई में टीका लगवाया।

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भारतीय टीम के साथ अहमदाबाद (Aehmdabad) में मौजूद हैं, जहां गुरुवार (Thursday)  से चौथा और अंतिम टेस्ट खेला जाना है। इससे दो दिन पहले शास्त्री (Shastri) अस्पताल (Hospital) पहुंचे और टीका लगवाते हुए फोटो भी शेयर की। 58 वर्षीय कोच ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली, महामारी के खिलाफ भारत (India) को सशक्त (Strong) बनाने के लिए चिकित्सकों और वैज्ञानिकों का धन्यवाद। अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital ) में कांताबेन (Cantaben ) और उनकी टीम से काफी प्रभावित हुआ हूं।’

दूसरी ओर धाकड़ बल्लेबाज रहे संदीप पाटील (Sandeep patil) ने मुंबई (Mumbai) में टीका लगवाया। 64 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एनलिस्ट (Enlist ) ने बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (Bandra Kurla Complex ) के कोविड जंबो सेंटर (Jumbo Center ) में वैक्सीन लगवाई। संदीप (Sandeep) के इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 51 रन की नाबाद पारी के बूते ही भारत (India) 1983 का फाइनल खेल पाया था।

अपनी दूसरी पारी में पाटील ने लंबे वक्त तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के निदेशक के रूप में भी काम किया। वह राष्ट्रीय मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं और 2003 विश्व कप में केन्या को अपनी कोचिंग में सेमीफाइनल तक भी पहुंचाया था।

वहीं, भारत के लिए 39 टेस्ट और 67 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here