अवधनामा संवाददाता
नरैनी/बांदा। दबंगई के बल पर किसान का खेत में बोई फसल को बालू कारोबारी पूरी तरह से नस्ट करने में आमादा हैं। पीड़ित किसान क्षेत्रीय विधायक सहित समाधान दिवस में पहुचकर शिकायत की ।विधायक ने उपजिलाधिकारी को जांच कर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कोतवाली क्षेत्र का लहुरेटा गांव मोरंग खनन के मामले में समय समय पर चर्चाओं में रहता है क्योंकि निजी भूमि के नाम पर यहां लगभग आधा दर्जन तथाकथित किसान बालू खनन का कार्य बड़े पैमाने में कर रहे हैं। गांव के ही निवासी किसान रामकिशोर पुत्र राममिलन ने शनिवार को तहसील सभागार में समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर बताया है कि उसके गाटा संख्या 172 मि.रकबा .3500 हे. की पैमाइस कराकर सीमांकन पत्थर लगाए गए थे । आरोप लगाया है कि यहां निजी भूमि के खनन पट्टाधारक विजय कुमार ने किसान की अनुपस्थित में दोबारा पैमाईश कराकर इसके खेत के बीच में पत्थर गड्डी लगाकर इसके खेत में लगे तिल और अरहर की फसल को जेसीबी मशीन द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है । किसान रामकिशोर ने यह भी उल्लेख किया है कि इसके द्वारा कई बार प्रशासन से शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे बालू माफिया के हौशले बुलंद हैं । निराश होकर किसान क्षेत्रीय विधायक ओममणी वर्मा को उसी शिकायती पत्र की प्रतिलिपि देकर गुहार लगाई है । विधायक ने दूरभाष द्वारा खनन अधिकारी बांदा व उपजिलाधिकारी रजत वर्मा को मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ।