रेत माफिया द्वारा खनिज अमले को कुचलने का प्रयास

0
90

ग्वालियर जिले के मुरार थाना इलाके में इलाके में बिजौली रोड पर ग्राम बड़ागांव पुल के पास बुधवार को रेत माफिया ने खनिज विभाग के अफसरों को डंपर से कुचलकर मारने की कोशिश की। लोहे की रॉड से अधिकारियों को मारने दौड़े। फिर गोली मारने की धमकी देकर सड़क पर ही रेत पलट दी और डंपर लेकर भाग निकले। खनिज विभाग की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि डंपर पर लिखा रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सहायक खनिज अधिकारी राजेश कुमार गंगेले ने बताया कि हमारी टीम मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात रेत का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निकली थी। बिजौली रोड पर चेकिंग के दौरान बुधवार सुबह एक डंपर आता दिखाई दिया। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी -07, जेडक्यू 7931 था। डंपर में करीब 30 घन मीटर रेत भरी थी। डंपर चालक को खनिज अमले की टीम ने रोका तो दुस्साहसी रेत माफिया ने हमला कर दिया। इसके बाद टीम डंपर के पीछे लग गई। बड़ागांव पुल तक डंपर चालक करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में डंपर भगाकर लाया।

इसी बीच चालक डंपर के मालिक कान्हा यादव पुत्र गोविंद सिंह यादव को फोन कर दिया। वह बड़ागांव पुल पर अपने साथियों के साथ पहुंच गया। यहां जब चालक ने मालिक को देख लिया तो उसने डंपर रोका। इसके बाद तो बीच सड़क पर रेत खाली कर दी, फिर यह लोग खनिज विभाग की टीम पर हमलावर हो गए। इन लोगों ने खनिज विभाग की टीम को पीटने की कोशिश की, लोहे की राड लेकर पीछे दौड़े, फिर बंदूक तानी और डंपर लेकर यहां से भाग निकले, फिर खनिज विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना दी। मुरार थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। डंपर चालक और मालिक बिना रॉयल्टी के चल रहे डंपर को छुड़ाकर ले गए। आरोपियों की पहचान हो गई है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here