बालू लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, छांव में बैठे कई लोग दबे

0
247

अवधनामा संवाददाता

बचाव कार्य में जुटी रही पुलिस, मृतकों की संख्या का नही चल सका था पता

राष्टीय राजमार्ग के नोनियापट्टी टोल प्लाजा के पास हुई हादसा

कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग टोल प्लाजा नुनियापट्टी के पास बालू लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई, जिसमे सड़क के किनारे छाव में बैठे दर्जनों लोग दब गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बिहार के तरफ से बालू लाद कर उतर प्रदेश के तरफ जा रही ट्रक सख्या यूपी ५७ टी ७०८५ नुनिया पट्टी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक पर ओभार लोड लाल बालू लदी थी, जो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटी मार गई, जहां पहले धूप के छाव में सड़क के किनारे बगल के गांव के लोग बैठे थे, जो दब गए, और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही बहादुरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह मय टीम मौके पर पहुंच कर राहत में जुटी रही। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था, मृतकों की संख्या का पता नही चल सका था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क के किनारे पेड़ के छांव में लगभग दर्जनों लोग बैठे थे इसी दौरान बालू लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here