सनातनी सेना व करणी सेना ने खुले में हो रहे मांस व्यापार के खिलाफ खोला मोर्चा

0
104

अवधनामा संवाददाता

नियमों के विरुद्ध समूचे जनपद में खुलेआम हो रही मांस मछली और अंडा की बिक्री पर प्रशासनिक अधिकारियों पर उठाए सवालिया निशान

ललितपुर। समूचे जनपद में शहरी क्षेत्र से लेकर कस्बा और ग्रामीण अंचलों तक खुलेआम सार्वजनिक स्थान पर लगातार अबैध रूप से मांस मछली और अंडा की दुकानें सजाई जा रही हैं और धड़ल्ले से उनकी बिक्री भी की जा रही है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस बाबत कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे, जबकि शासन के निर्देशानुसार मांस मछली अंडा आदि की बिक्री खुले में नहीं होनी चाहिए तथा इसके लिए अनुमति भी प्राप्त होनी चाहिए । लेकिन जनपद में कहीं भी कोई अनुमति प्राप्त नहीं है और लगातार सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों के आसपास इन चीजों की खुलेआम बिक्री हो रही है । जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । और जिनके पास अनुमति प्राप्त भी है वह नियमों का खुलेआम उल्लंघन करती नजर आ रहे हैं । आरोप है कि कई बार पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को इस बाबत ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया । जिसके बाद करणी सेना और सनातनी सेना ने एक बार फिर संयुक्त रूप से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर इस तरह की हो रही अवैध और खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को आगाह भी किया कि यदि इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता 2 दिन बाद धरना प्रदर्शन अनशन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
मिली जानकारी के अनुसार करणी सेना और सनातनी सेना के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जनपद में खुलेआम धड़ल्ले से हो रही मांस मछली और अंडा की बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए डीएम एसपी को ज्ञापन देकर इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की है। करणी सेना और सनातनी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जनपद में शहरी क्षेत्र से लेकर कस्बों और ग्रामीण इलाकों तक खुलेआम बेरोकटोक मांस मछली और अंडा की बिक्री सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों पर हो रही है, जबकि शासनादेश है कि इस तरह की बिक्री खुलेआम और सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थानों की आस पास नहीं हो सकती। इसके साथ ही अंडा मांस मछली की दुकानों के लिए प्रशासन से अनुमति भी प्राप्त होनी चाहिए, जो किसी भी दुकानदार के पास नहीं है और यदि जिन दुकानदारों के पास अनुमति प्राप्त है वह भी नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं । आज सड़कों और उसके आसपास के इलाकों में सार्वजनिक स्थानों पर धड़ल्ले से इन चीजों की बिक्री हो रही है और प्रशासनिक अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है, जबकि उन्हें कई बार ज्ञापन देकर इस मामले से अवगत कराया गया । लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिससे ऐसे व्यापारियों के हौसले बुलंद हैं। करणी सेना और सनातनी सेना ने प्रशासनिक अधिकारियों को आगाह किया कि यदि इनके अपनों के बाद भी प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे रहता है तो वह 2 दिन बाद सार्वजनिक स्थल पर धरना प्रदर्शन अनशन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस मामले में करणी सेना और सनातनी सेना के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत राज बंटू सनातनी महाराज ने बताया कि इस मामले में वह कई बार डीएम एसपी को ज्ञापन देकर और स्वयं मिलकर बात कर चुके हैं । हर बार उन्हें समस्या का समाधान करने का आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन इस मामले में अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता । आज शहरी क्षेत्र से लेकर कसम और ग्रामीण इलाकों तक सार्वजनिक सड़कों के आसपास एवम सार्वजनिक स्थलों मंदिर आदि के आसपास खुलेआम धड़ल्ले से अवैध रूप से मांस मछली और अंडा की बिक्री हो रही है, जिससे फैलने बाली दुर्गंध से आम लोगों निकलना दूभर हो गया है। जबकि नियमानुसार प्रशासन की गाइडलाइन है कि इनकी बिक्री खुले में नहीं हो सकती , इसके साथ ही इसकी बिक्री के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से अनुमति प्राप्त की जाती है, जो किसी भी दुकानदार के पास नहीं है और जिनके पास है वह खुलेआम इसका उल्लंघन कर रहे हैं। यदि प्रशासन इस मामले को संज्ञान में नहीं लेता तो वह 2 दिन बाद सार्वजनिक स्थान पर धरना प्रदर्शन अनशन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here