1008 दीपो से रोशन हुआ घाट, खेली गई फूलों की होली
लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से झूलेलाल वाटिका, गोमती तट पर प्रत्येक पूर्णिमा पर आयोजित फाल्गुन पूर्णिमा पर आयोजित 110वी आदि गंगा माँ गोमती महाआरती व सनातन समरसता समागम का आयोजन मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन, पुष्पांजलि व शंखनाद के साथ हरिद्वार की तर्ज पर 07 भव्य मंचो से वरिष्ठ ज्योतिषविद एस आर शर्मा, आचार्य दिनेश और राधाकृष्ण प्रतिरूप कालाकारों व अमित दीक्षित’रामजी’के सानिध्य में मंगलवार को हुई।
महाआरती का संयोजन कर रहे महासभा के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण ने बताया कि आज महाआरती के बाद सनातन संस्कृति को प्रस्तुत करते होली पर्व के अवसर पर श्रीराधा कृष्ण संग फूलों से होली, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 1008 दीपो से घाट दिवाली की तरह जगमगा उठा और सभी ने वरिष्ठ समाजसेवी धर्मशील अग्रवाल व अभिषेक दीक्षित के नेतृत्व में विश्व कल्याणकारी सनातन धर्म के विस्तार का संकल्प दीपो से सभी भक्तों को कराया।
महाआरती कार्यक्रम में भक्तों ने स्वयं अपने अपने दीपो से मां गोमती महाआरती करके विसर्जन भी किया। इस भब्य कार्यक्रम का संचालन विकास मिश्र ने किया और भक्तो को अपनी मिमिक्री से मनोज सारस्वत ने हँसते हँसाते धर्म का ज्ञान तमाम फिल्मी कलाकारों व राजनेताओ की आवाज में दिया। इसके बाद प्रत्येक पूर्णिमा की तरह वरिष्ठ समाज सेवी मुकेश मर्चेंट, पार्षद अनुराग पांडेय, पवनेश पांडेय,कवि रवि ओझा, को सनातन शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। महाआरती में मृदंग, मंजीरा, ढोल, तासे, शंख का खूब प्रयोग किया गया।
इस मौके पर अधिवक्ता हिमांशु अवस्थी, मधुलिका अग्रवाल, ममता पांडेय, जुली गुप्ता, लखन द्विवेदी, दिनेश सिंह, दीप चंद गुप्ता, संजीत तिवारी, संजय चौबे, कंचन तिवारी,गोपाल गुप्ता, कमल कपूर,प्रदीप पांडेय, सुशील तिवारी मौजूद रहे।