गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी रावत हाईवे चौराहे पर सनातन धर्म उत्थान संगठन भीटी रावत के बैनर तले हिन्दुओं को आतंकवादी कहने वाले कांग्रेसी नेताओं का पुतला फूंक कर विरोध जताया।
बुधवार को सनातन धर्म उत्थान संगठन के पदाधिकारी सहित तमाम हिन्दू प्रेमियों ने शाम 5 बजे हाईवे चौराहे पर हिन्दू एकता जिंदाबाद का नारा लगाया। और कहा कि सनातनी देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने करने के लिए हमेशा तैयार है।
हिंदू समाज देश की अस्मिता,गरिमा तथा आत्मसम्मान के लिए कभी पीछे नहीं हटेगा है।लेकिन हाल ही में कुछ छद्म हिंदू नेता राष्ट्र विरोधी शक्तियों के साथ मिलकर द्वारा हिन्दू समाज को आतंकी कहने में ही अपना गौरव समझते है।
जो दुर्भाग्य पूर्ण है। इस तरह के आचरण से संपूर्ण सनातनी अपमानित महसूस करते है। राष्ट्र विरोधी मानसिकता वाले तथा समय समय पर हिंदुत्व पर उल्टा बोलने वाले कांग्रेसी नेता राहुल गांधी,दिग्विजय सिंह , पी चिदंबरम तथा सुशील कुमार शिंदे का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया।
मौके पर विनोद अग्रहरि, शिव सागरमिश्र,राम सागर मिश्र, भगत पाण्डेय, योगी यादव आदि लोग उपस्थित रहे।