गुरुग्राम: सैमसंग ने इस त्योहारी सीजन में चुनिंदा गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोंस पर अपनी तरह के पहले रोमांचक ऑफर्स की घोषणा की है। 3500 रुपए तक के इंस्टैंट कैशबैक, 2000 रुपए तक के बैंक कैशबैक और 14 महीने तक आसान ईएमआई पेमेंट ऑप्शन के साथ, उपभोक्ता इस दिवाली पर इन स्मार्टफोंस को आकर्षक डील्स के साथ खरीद सकते हैं।भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला 5 जी स्मार्टफोन गैलेक्सी ए 14 5 जी (4 जी बी +64 जी बी वेरिएंट), जिसकी कीमत 18499 रुपए है, अब केवल 14499 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, गैलेक्सी ए 14 5 जी खरीदने के इच्छुक उपभोक्ता सैमसंग फाइनेंस + पर 8 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं और प्रतिदिन 44 रुपए के खर्च पर इसे अपना बना सकते हैं। गैलेक्सी ए 23 5 जी (6 जी बी +128 वेरिएंट) जिसकी कीमत 28990 रुपए है, अब आकर्षक फेस्टिव कीमत 18999 रुपए में उपलब्ध होगा और इसे सैमसंग फाइनेंस + के साथ 47 रुपए प्रति दिन की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा. इसी प्रकार प्रीमियम ए सीरीज मॉडल्स जैसे गैलेक्सी ए 34 5 जी (8 जी बी +128 जी बी वेरिएंट) की वास्तविक कीमत 35499 रुपए है, लेकिन यह 25999 रुपए में उपलब्ध होगा। उपभोक्ता सैमसंग फाइनेंस + पर 14 महीने की ईएमआई हासिल कर सकते हैं, जो प्रतिदिन 49 रुपए के खर्च पर इसे खरीदना आसान बनाता है। 41999 रुपए की वास्तविक कीमत पर आने वाला गैलेक्सी ए 54 5 जी (8 जी बी +128 जी बी वेरिएंट) 33499 रुपए की आकर्षक कीमत पर उपलबध होगा। सैमसंग फाइनेंस + के साथ इसे 14 महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है और इसका प्रतिदिन का खर्च मात्र 63 रुपए होगा।