तहसील सरीला के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम से पूर्व तहसील परिसर में दक्षिण दिशा में नवनिर्मित गेट का उद्घाटन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने किया। साथ ही, “मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।इस अवसर पर दैवीय आपदा, मत्स्य आवंटन और आवास आवंटन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। दैवीय आपदा के तहत हरगोविन्द, गोविन्दास, शिवकली और कैलाश रानी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मत्स्य आवंटन में उमा, निशा और नीरज कुमार, जबकि आवास आवंटन में सुनीता, श्रीपत, कीमत, रामरती और दयाराम को लाभ दिया गया।
समाधान दिवस में कुल 147 शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज किए गए, जिनमें से 9 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं, जिनमें नाप, अवैध कब्जा, चकरोड और जल निकासी के मामले शामिल थे। इसके अलावा विद्युत विभाग, विकास विभाग और आपसी विवाद से जुड़े मामले भी दर्ज हुए।जिलाधिकारी ने अवैध कब्जे के मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए, ताकि नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित हो।