तहसील मौदहा में जिलाधिकारी हमीरपुर की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस अधीक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।दिवस में कुल 88 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 9 का मौके पर निस्तारण किया गया। इनमें समाज कल्याण विभाग द्वारा 1, पंचायत विभाग द्वारा 1 और राजस्व विभाग द्वारा 7 शिकायतें शामिल हैं।
ग्राम करहिया के विजयपाल पुत्र रजवा ने सार्वजनिक कुएं पर अवैध कब्जे, ग्राम बिहूनी खुर्द में सरकारी जमीन पर कब्जे और ग्राम चकदहा के रामशरण पुत्र कारेलाल ने चकरोड की पैमाइश की शिकायत की। इनका निस्तारण राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।