भारतीय युवा कांग्रेस ने सफाई कर्मचारीयो को मास्क वितरण किया 

0
100

अवधनामा(सोनभद्र )भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र ने समस्त लोगों से “मास्क पहनो इंडिया” अभियान के तहत मास्क पहनने की अपील किया । जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे(आशु) ने नगर पालिका सफाई कर्मियों का आरटीएस क्लब के पास पुष्प वर्षा कर सम्मान किया साथ ही उनको मास्क का वितरण किया, कहा कि आज करोना जैसी महामारी जो पूरे देश में अपना पांव पसारे बैठी है इससे सीधे-सीधे रूप में टक्कर लेने का काम रॉबर्ट्सगंज के ही नहीं पूरे देश के सफाई कर्मचारी कर रहे हैं और हम सब का यह दायित्व होता है कि हमें उनका सम्मान करना चाहिए क्योंकि अगर सफाई ही नहीं रहेगी तो तमाम प्रकार की बीमारियां अपना पाँव पसारेगी । इस विकट परिस्थिति में जहां एक ओर लोग अपने बचाव को करने के लिए परेशान हैं ,वहां यह सफाई कर्मचारी फैली हुई गंदगी और सफाई में अपना पूरा जीवन व्यतीत कर देते हैं । इसलिए हम सभी का यह दायित्व होता है कि हमें इन जैसे करोना  योद्धाओं का जो सीधे रूप में साफ सफाई में लगे हुए हैं हमें उनका सम्मान करना चाहिए । जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस आशु दुबे ने कहां की  अगर आज  सोनभद्र जनपद  हमारा ग्रीन जोन में है  और  यहां एक भी करोना पॉजिटिव केस अभी तक नहीं मिला है  तो इसमें  सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हमारे इन सफाई कर्मचारियों की है ,ये कहते हुये समस्त सफाई कर्मचारियों को मास्क दिया और हाथ जोड़ते उनका अभिवादन भी किया ।इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में रॉबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा , घोरावल विधानसभा अध्यक्ष सूरज वर्मा , जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राम , जिला सचिव दीपक कोहली मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here