उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक स्थर पर प्रचार प्रसार हेतु जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संभल स्थित चन्दौसी द्वारा प्र चार वाहन को हरी झंडी दिखायी गयी 14 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार हो सके इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश संभल श्रीमती कमलेश कच्छल अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश पॉक्सी एक्ट संभल स्थित चन्दौसी अशोक यादव अपर सत्र न्यायाधीश रेप केसेज एण्ड पॉक्सो एक्ट संभल स्थित चन्दौसी निर्भय नारायण राय अपर सत्र न्यायाधीश चन्दौसी श्रीमती आरती फौजदार अपर सत्र न्यायाधीश एस सी एस टी एक्ट संभल स्थित चन्दौसी मनोज कुमार यादव अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौसी श्रीमती रागिनी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संभल स्थित चन्दौसी मनोज कुमार यादव अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौसी श्रीमती तुषारिक सिह सिविल जज (सी डि) ए सी जे एन संभल स्थित चन्दौसी आदित्य सिह एवं बार एसोसिएशन चंदौसी के अध्यक्ष नजर कुरेशी उपस्थित रहे
संभल अवधनामा 14 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को रवाना किया गया
Also read