पांच शिक्षकों को सम्मानित करेगी समाजवादी शिक्षक सभा, डॉ घनश्याम यादव ने किया कार्यक्रम का संचालन

0
183

 

अवधनामा संवाददाता’

अयोध्या। समाजवादी शिक्षक सभा ने जिले के पांच शिक्षकों को सम्मानित करने का फैसला किया है। इन शिक्षकों को मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2022 से नवाजा जायेगा। समाजवादी शिक्षक सभा जनपद अयोध्या के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन  गुलाब बाड़ी पर बैठक संपन्न हुई जिसमें मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2022 के लिए सम्मान संस्थापक पूर्व मंत्री माननीय तेज नारायण पांडे पवन के दिशा निर्देश में 11 सदस्य चयन समिति का गठन किया गया। निवर्तमान सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि 11 सदस्य चयन समिति मुख्य रूप से डॉ घनश्याम यादव  संत प्रसाद मिश्र  विमल सिंह यादव  जय प्रकाश चौरसिया  प्रदीप कुमार तिवारी  सत्य प्रकाश  अमरनाथ सिंह  अवनीश प्रताप सिंह  आनंद कुमार शुक्ल  तहसीलदार सिंह डॉक्टर हनुमान प्रसाद मिश्र का चयन हुआ । समिति 5 शिक्षकों का चयन कर 20 अगस्त तक जिलाध्यक्ष को अपनी संस्तुति सहित देगी जिसके पश्चात प्रेस के माध्यम से 5 सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नामों की घोषणा की जाएगी।गत वर्षो की भांति शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन समारोह पूर्वक किया जाएगा। शिक्षक बंधुओं से निवेदन है कि अपना बायोडाटा 9415 7163 24 पर व्हाट्सएप के माध्यम से अथवा शिक्षक अंबुज मालवीय एवं  मृत्युंजय सिंह से व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी दे सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं समाजवादी शिक्षक सभा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने कहा कि आज की बैठक में मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह पर चर्चा के साथ शिक्षकों के मान सम्मान के लिए सरकार से मांग की कि शिक्षकों का वेतन नियमित रूप से दिया जाए एवं तदर्थ शिक्षकों की नौकरी ना छीनी जाए । शिक्षक अगर भूखा रहेगा तो समाज का सम्यक निर्माण नहीं कर सकेगा तथा वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाए।
इस बैठक का संचालन निवर्तमान प्रकोष्ठ महासचिव डॉ घनश्याम यादव ने किया इस अवसर पर डॉक्टर आरके यादव वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, चौधरी बलराम यादव दल सिंगर गौड़ ,राम कैलाश यादव, जितेंद्र यादव, अंबुज मालवीय, केदारनाथ यादव, मस्तराम, जगन्नाथ यादव ,अशोक कुमार साहनी, संत प्रसाद मिश्र ,विमल सिंह यादव ,सत्य प्रकाश ,आनंद कुमार शुक्ल, तहसीलदार सिंह ,अमरनाथ सिंह, हनुमान प्रसाद मिश्र, जेपी चौरसिया, प्रदीप तिवारी आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here