समाजवादी शिक्षक सभा निवर्तमान कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई

0
169

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। समाजवादी शिक्षक सभा निवर्तमान कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर सम्पन्न हुई जिसमें मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2022-23 के चयन समिति के गठन हेतु नि0 जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान के संस्थापक पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन हैं। उनके नेतृत्व में शिक्षक सभा कार्यक्रम को आयोजित करती है। बैठक को सम्बोधित करते हुए शिक्षक सभा के नि0 जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने कहा कि 2012 से मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अनवरत दिया जाता रहा है। गत वर्षों की भॉंति इस वर्ष भी 05 शिक्षक/शिक्षिकाओं को पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर 04 सितम्बर को अपराह्न 1.00 बजे प्रदान किया जायेगा। सपा जिला प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव ने बताया कि शिक्षक सभा के नि0 जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय चयन समिति का गठन किया। चयन समिति के सदस्यों में डा0 घनश्याम यादव, संत प्रसाद मिश्रा, विमल सिंह यादव, तहसीलदार सिंह, दलसिंगार गौड़, प्रदीप कुमार तिवारी, अमर नाथ सिंह, डा0 हनुमान प्रसाद मिश्रा, जय प्रकाश चौरसिया, सत्य प्रकाश, अशोक साहनी को शामिल किया गया। श्री सिंह ने बताया कि सम्मान के इच्छुक प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक के शिक्षक/शिक्षिकायें अपना बायोडाटा पार्टी कार्यालय अथवा व्हाट्सअप नं0-9415716324 पर भेज सकते हैं जो बायोडाटा प्राप्त होंगे उन पर चयन समिति विचार करके रिपोर्ट देगी। इसकी घोषणा 20 अगस्त के पश्चात की जायेगी, जो बायोडाटा कमेटी के पास विगत वर्षों में आये थे वे कमेटी के पास सुरक्षित हैं। नये पुराने सब पर चयन समिति विचार करेगी। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक सभा के नि0 जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह व संचालन नि0 महासचिव डा0 घनश्याम यादव ने किया। कार्यक्रम के अन्त में शिक्षक के समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें माध्यमिक विद्यालयों में सन् 2000 के बाद नियुक्त शिक्षकों का वेतन एक वर्ष से सरकार हठधर्मिता के कारण नहीं मिल रहा है। शिक्षक हित को ध्यान में रखकर सरकार वेतन भुगतान करे। श्री सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर कमेटी को अवगत करायें जिससे कमेटी उसका निस्तारण के लिए संघर्ष कर सके। बैठक में मुख्य रूप से अवनीश प्रताप सिंह, रणधीर सिंह, मृत्युजंय सिंह, अम्बुज मालवीय, चौ0 बलराम यादव, डा0 चन्द्र प्रकाश वर्मा, डा0 संतोष मौर्या, राम कैलाश यादव, प्रभाकर सिंह, योगेश कुमार यादव, लालचन्द्र यादव, जिला सचिव अंसार अहमद बब्बन सहित तमाम शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here