अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव जी के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधिमंडल ब्लाक शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम देवरा घटनास्थल पर पहुंचा और पीड़ित परिजन से मुलाकात की । सपा प्रतिनिधिमंडल में जिला नेतृत्व के नेता, विधायक व पदाधिकारी ग्राम देवरा में जमीनी विवाद घटनाक्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार के प्रति फौजी विकास यादव सहित परिवार की महिलाओं पर असंवैधानिक तरीके से उत्पीड़न होने की पूरी जानकारी प्राप्त की और न्यायिक प्रारंभिक जांच हेतु घटना स्थल का दौरा किया । सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव जी ने कहा की योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है देवरा जैसे कई और मामले भी सामने आए हैं जहां पुलिस द्वारा ही जनता को प्रताड़ित किया गया है , योगी राज में जनता हर वक्त भय के माहौल में जी रही है कहीं गुंडों द्वारा तो कहीं पुलिस द्वारा उन्हें प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है और अब जनता का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठता जा रहा है उन्होंने कहा की एक राजा के इशारे पर यहां का पुलिस प्रशासन काम कर रहा है और जबरन गुंडागर्दी कर रहा है जिसको समाजवादी पार्टी कत्तई नहीं बर्दाश्त करेगी कल हम लोग डीएम एसएसपी से मुलाकात कर मामले पर उचित कार्यवाई की मांग करेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़क से संसद तक संघर्ष भी करेंगे । जिला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप यादव (सूरज) ने बताया की घटनाक्रम की प्रारंभिक जांच कर ली गई है और अब इसकी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय लखनऊ भेज दी जाएगी । इस दौरान मेजा विधायक संदीप पटेल , सोमदत्त पटेल , भागीरथी बिंद , अरविंद मिश्रा गुड्डा , गुलाब कली , उमाकांत तिवारी , राघवेंद्र शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।