Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurसमाजवादी पार्टी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

Samajwadi Party submitted a memorandum addressed to the Governor to the District Magistrate

अवधनामा संवाददाता 

लखीमपुर-खीरी (lakhimpur-kheri)– आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में भाजपा द्वारा जिला पंचायत सदस्यों पर दबाव न बनाने और चुनाव में निष्पक्षता तथा पारदर्शिता की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा उक्त जानकारी देते हुए सपा जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने बताया कि स्थानीय निकाय के जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव शीघ्र ही होने है राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव हेतु प्रचार व संपर्क कार्य जारी है। इन चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यों पर मानसिक, सामाजिक प्रशासनिक व आर्थिक प्रलोमन देने की सूचनायें निरन्तर मिल रही है सत्तारूढ़ दल के नेता व कार्यकर्ता देयपूर्वक कह रहे है कि विपक्ष को नामांकन ही नही करने देगें वो चुनाव क्या लडेंगे। जिला पंचायत सदस्यों के मित्रों व परिजनों को भी क्षेत्रीय स्तर के अधिकारी कर्मचारी धमका रहे है। इन परिस्थितियों में जिला पंचायत अध्यक्ष पर का चुनाव निष्पक्ष होना दुष्कर होता जा रहा है। इस ज्ञापन के माध्यक्ष से समाजवादी पार्टी मांग करती है कि स्थानीय निकाय चुनाव आयोग से वरिष्ठ न्यायिक सेवा के अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया जाये, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव हेतु नामांकन, मतदान व मतगणना उक्त पर्यवेक्षक की उपस्थिति में संपन्न हो, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव होने तक जिलाधिकारी की अनुमति के बिना कोई भी प्रशासनिक/पुलिस अधिकारी के किसी भी जिला पंचायत प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोई भौतिक रूप से अथवा दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने पर रोक लगाई जाये, जिला पंचायत सदस्यों के अध्यक्ष पद हेतु मतदान में सहायक की नियुक्ति के संबंध में सभी प्रत्याशियों की जानकारी देकर आपत्ति का समय दिया जाये, जिला पंचायत सदस्यों पर लंबित या नयी आरोपित जाॅचों को मतदान तक स्थगित रखा जाये या सदस्यों को जांच अधिकारी से समक्ष अपने अधिवक्ता के साथ जाने की अनुमति दी जाये। इस दौरान पूर्व सांसद/राष्ट्रीय महासचिव रविप्रकाश वर्मा, एमएलसी शशांक यादव, पूर्व मंत्री आर ए उस्मानी, पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा, पूर्व विधायक सुनील लाला, पूर्व विधायक रामसरन, पूर्व विधायक विनय तिवारी, पूर्व प्रत्याशी मोहम्मदी इमरान अहमद  पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मो0 कयूम खां, जिला महासचिव अंसार महलूद, नि0 उपाध्यक्ष अजय सिंह, नि0 अध्यक्ष सयुस मुन्ना यादव, अमित वर्मा, अभय प्रताप सिंह बन्टी, रमेश अग्रवाल, भूपेन्द्र सिंह वर्मा, अशोक कश्यप, उत्तम वर्मा, अब्दुल मन्नान आदि लोग मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular