समाजवादी पार्टी के लोग झूठ नहीं बोलते विकास करने का काम करते हैं: वार्ड 83 पार्षद प्रत्याशी

0
304

अवधनामा संवाददाता

वार्ड 83 पार्षद प्रत्याशी ने भव्य वाहन जुलूस निकाला , किया जनसंपर्क

कानपुर समाजवादी पार्टी वार्ड 83 पार्षद प्रत्याशी फरहा सरिया पत्नि मोहम्मद सरिया के नेतृत्व में वाहन जुलूस केंद्रीय कार्यालय से प्रारंभ होकर हीरामन का पुरवा बेकन गंज बाजार दादा मियां चौराहा रेडीमेड मार्केट बेगमगंज थाना रोड, दलेल पुरवा चौराहा, गुरबत उल्ला पार्क आलम मार्केट बांसमंडी गंगू हलवाई चौराहा इफ्तिखराबाद में जाकर समापन हुआ! पार्षद प्रत्याशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग काम करते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने काम किया है को निशाना साधते हुए कहा कि झूठ नहीं बोलते काम करते हैं! जनसंपर्क के दौरान एहसास बॉर्बी शाहनवाज अली रेहान बाबा अबरार महताब आलम जीशान मुन्ना इत्यादि लोग मौजूद रहे!

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here