शिक्षकों की असल लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ रही है : डॉ एसपी सिंह पटेल

0
1211

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :समाजवादी पार्टी के इलाहाबद झाँसी शिक्षक निर्वाचन खंड के प्रत्याशी डॉ एसपीसिंह पटेल ने बताया कि , उन्होंने समाजवादी शिक्षक सभा का संगठन खड़ा किया , इसका नतीजा रहा कि शिक्षक सिंह से कई लोगों को विधानसभा का टिकट मिला , यहाँ तक कि जब समाजवादी पार्टी अपना घोषण पत्र बना रही थी तब उन्होंने अखिलेश यादव से मिलकर वित्त विहीन शिक्षकों का मानदेय 5000 करने की बात शामिल किया .
कॉमर्स के शिक्षक होने के नाते उन्होंने पुराणी पेंशन बहाली के लिए डाटा कलेक्ट करके ालहिलेश यादव को दिया और अखिलेश जी ने कई विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों से डिस्कस करके उनके डाटा को सही मानते हुए अपने घोषणा पत्र में पुराणी पेंशन बहाली का वायदा किया . अगर सरकार बन गयी होती तो यह काम हुए होते .
डॉ पटेल का कहना था कि वे संगठन के नेता थे और उन्होंने स्नातक खंड के चुनाव को बखूबी संपन्न कराया और डॉ मन सिंह की जीत हुई तब लोगों को पता चला कि डॉ एसपी सिंह पटेल कुछ हैं , बाकी उनको सपा संगठन में सब जानते हैं , सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जानते हैं यह उनके लिए बड़ी बात है , वे शिक्षकों की लड़ाई मीडिया के सामने नहीं लड़ते हैं बल्कि वास्तविक लड़ाई लड़ रहे हैं और उनकी जीत सुनिश्चित है , कुछ मानसिक विकार के लोग उनके खिलाफ अनाप सनाप बकते रहते हैं जबकि यह चुनाव शिक्षकों का होता है आम जनता का नहीं होता है , उनके संघर्ष को शिक्षक जानते हैं .
डॉ पटेल के अनुसार आज तदर्थ शिक्षकों का मामला हो या वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय का हो , सेल्फ सेण्टर का मामला हो या शिक्षकों के पस्टिंग का हो हर लड़ई को समाजवादी शिक्षक सभा मजबूती से लड़ रही है , आनेवाले दिनों में शिक्षक समाज सपा को जीत दिलाएगा .

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here