समाजवादी पार्टी ने ज़िला पंचायत चुनाव में शहर पश्चिमी के प्रत्याशीयों के लिए बनाई रणनीति

0
121
Samajwadi Party formulated strategy for candidates of city western in district panchayat elections
अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। (Prayagraj)  समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने पूर्व सासंद नागेन्द्र सिंह पटेल,पूर्व सासंद धर्मराज पटेल,विधान परिषद सदस्य डॉ०मान सिंह यादव,एम एल सी बासूदेव यादव व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव के नेत्रित्व मे गठित कमेटी की बैठक मे ज़िला पंचायत मे सपा समर्थित उम्मीदवार  वार्ड 48 के नेपाल सिंह पटेल की पत्नी श्रीमती सरिता सिंह,वार्ड 49 के प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी व वार्ड 50 के प्रत्याशी राहुल रामदीन की माता श्रीमती निर्मला देवी के साथ बैठक कर चुनाव प्रबन्धन को लेकर रणनीति बनाई।बैठक मे निर्णय लिया गया की वरिष्ठ नेताओं व पूर्व सासंद या विधान परिषद सदस्य के नेत्रित्व मे पार्टी पदाधिकारीयों व कार्यकर्ता सपा समर्थित उम्मीदवारों के क्षेत्र मे प्रतिदिन जनसंपर्क करेंगे लोगों को बताएँगे की भाजपा सरकार किसान विरोधी है समाजवादी पार्टी ही असल मे किसान का हित समझती है और उनके लिए कुछ करती है।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार वार्ड 48,49,50 के प्रत्याशीयों का जनसंपर्क अभीयान शुरु हो गया है।वार्ड 48 के प्रत्याशी को गमला तो वार्ड 49 और 50 के प्रत्याशी को कुलहाड़ी चुनाव निशान आवंटित हुआ है।बैठक व जनसंपर्क में शहर पश्चिमी विधान सभा अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल,रमाकान्त पटेल,वज़ीर खाँ,नेपाल सिंह पटेल,राहुल रामदीन,अंशुमान सिंह,विक्रम पटेल,मयंक यादव,सै०मो०अस्करी,शाहिद प्रधान आदि लोग थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here