समाजवादी पार्टी ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और पीड़ित के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग

0
143

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । विधानसभा रुदौली के ग्राम सभा डलई मऊ निवासी रामकरन कोरी की विगत दिनों हुई हत्या मामले में समाजवादी पार्टी ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और पीड़ित के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री आनन्द सेन यादव पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और अधिकारियों से बात कर न्याय दिलाने की बात की और आर्थिक मदद करते हुए आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दुखद घटना है इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही यदि नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरेगी । यादव ने कहा पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने के लिए समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी हुई है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी अयोध्या के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है , समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है । इस अवसर पर निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रुदौली छोटेलाल यादव अवधेश यादव अंशुमान यादव जे पी यादव उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here