Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeBusinessसलमान खान ने हिमानी बेस्ट चॉइस सोयाबीन ऑयल के नए विज्ञापन में...

सलमान खान ने हिमानी बेस्ट चॉइस सोयाबीन ऑयल के नए विज्ञापन में मीका सिंह के गाने पर थिरकाए कदम

लखनऊ  : भारत के अपने सल्लू भाई यानी सलमान खान हिमानी बेस्ट चॉइस सोयाबीन ऑयल के नए टीवी विज्ञापन के लिए मशहूर सिंगर मीका सिंह के कदम थिरका देने वाले जिंगल पर झूमते नजर आएंगे।
हिमानी बेस्ट चॉइस वैरिएंट का उत्पालदन एवं मार्केटिंग इमामी एग्रोटेक लिमिटेड द्वारा किया जाता है जोकि विविध कारोबार में दखन रखने वाले समूह इमामी ग्रुप की ब्रांडेड खाद्य इकाई है। हिमानी बेस्ट चॉइस पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तीर के बाजारों में नंबर 1 पोजीशन का आनंद उठा रहा है और भारत के उत्तरी और पश्चिमी बाजारों में सबसे तेजी से बढ़ रहे ब्रांड्स में से एक है।
जाने-माने डायरेक्टर नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित, इस विज्ञापन में सलमान खान अपने चिर-परिचित अंदाज में एक हाइपरमार्ट में हैरान-परेशान खरीदार के रूप में नजर आ रह हैं, जोकि कुकिंग ऑयल खरीदने से पहले अपनी पसंद का ध्यान रख रहे हैं। सलमान, “अरे ये लूं रे बाबा, ये वो लूं बाबा…”जिंगल पर अपने साथियों के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं तभी उनकी पत्नी उन्हें सबसे बेस्ट क्वालिटी, हेल्थ और टेस्ट वाले हिमानी बेस्ट चॉइस सोयाबीन ऑयल दिखाती हैं। इसके बाद सलमान एक संतुष्ट ग्राहक के रूप में ये गाते हुए नजर आते हैं, “…हिट भी है, फिट भी है…बाबा टेस्ट सुपर, टेस्ट सुपर। उन्हें कुछ स्वादिष्ट भारतीय पकवानों जैसे आलू गोभी, पूरी, समोसा, कचौरी, प्याज पराठा का स्वाद लेते हुए दिखाया जाता है।
इस नए विज्ञापन के अनुभव के बारे में, देबाशीष भट्टाचार्य, प्रेसिडेंट-मार्केटिंग, इमामी एग्रोटेक लिमिटेड का कहना है, “हिमानी बेस्ट चॉइस, हमारे सबसे मशहूर खाद्य तेल ब्रांडों में से एक है। 2017 के बाद से जब से सलमान ब्रांड एम्बेसडर के रूप में इससे जुड़े हैं उनसे काफी लंबा नाता रहा है। उनके साथ शूटिंग करना एक अनोखा अनुभव है। वो जिस तरह की एनर्जी और मौज-मस्ती सेट पर लेकर आते हैं,वो काबिलेतारीफ है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बने जिंगल को मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है और इन सबसे बढ़कर सलमान खान अपने सदाबहार आकर्षक व्यक्तित्व के साथ परदे पर नजर आते हैं- ये एक जादुई मेल तैयार करता है, जिसकी ख्वाहिश हर ब्रांड को होगी।”
इस नए टीवी विज्ञापन के डायरेक्टर श्री नितेश तिवारी कहते हैं, “सलमान एक शानदार परफॉर्मर हैं। हिमानी बेस्ट चॉइस के नए विज्ञापन के लिये सेट पर उनके साथ काम करना बहुत ही कमाल का अनुभव रहा। खाना ऐसी चीज है जो हमारे अवयव को सुकून पहुंचाता है, हमें खुशी देता है और हिमानी बेस्ट चॉइस रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के साथ, यह हमें हेल्दी बनाता है। इस सोच के साथ हमने इस नए टीवी विज्ञापन की कहानी को हल्का-फुलका, संगीतमय और आनंद से भरपूर रखने की कोशिश की है, जोकि एक खुशहाल मूड का जश्नड मनाती है जोकि किसी भी अच्छेल फूड से फौरन मिल सकता है। नया टीवी विज्ञापन टेलीविजन और डिजिटल प्लेचटफॉर्म्स  पर प्रसारित हो रहा है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular