सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग को यूपी में 750 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं के ऑर्डर मिला

0
608

 

नई दिल्ली।  बीएसई (540642) और एनएसई में सूचीबद्ध तेजी से बढ़ती स्टील स्ट्रक्चर निर्माता और ईपीसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड दूरसंचार, ऊर्जा और रेलवे में सेवाएं प्रदान करती है। सालासर को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) से 748.46 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। एसटीईएल ने एक बयान में कहा कि वर्क ऑर्डर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, हापुड़, बागपत और मेरठ जिलों में रिवैंप्ड रिफॉर्म्स बेस्ड एंड रिजल्ट लिंक्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत नुकसान में कमी के लिए वितरण बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मिला हैं।

हापुड़ और बुलंदशहर में 403.85 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जबकि मेरठ और बागपत में यह 344.61 करोड़ रुपये है। कुल ऑर्डर 748.46 करोड़ रुपये का है, जिसे अगले 24 महीनों में पूरा किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि “यह ऑर्डर, बड़े ऑर्डर को एग्जीक्यूट करने की हमारी ताकत, अत्याधुनिक रिसर्च और डेवलपमेंट के साथ उत्पाद विकसित करने की क्षमता का प्रमाण है। साथ ही इनोवेटिव, कॉस्ट-एफीशिएंट और मॉडर्न इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रदान करने के हमारे अल्टीमेट मिशन को प्राप्त करने की दिशा में एसटीईएल के दृष्टिकोण को दिखाता है।”

हापुड़, उत्तर प्रदेश में तीन नवीनतम, अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ अपनी स्थापना के बाद से 50,000 से अधिक टावरों की आपूर्ति के साथ, सालासर भारत में दूरसंचार टावरों के अग्रणी निर्माताओं में से एक है।

सालासर के पास आईटीआई, इंडस टावर्स, अमेरिकन टावर आदि सहित 25 से अधिक देशों में 600 से ज्यादा ग्राहक हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here