ललितपुर। समदृष्टि विकास एवं अनुसंधान मण्डल सक्षम ने शहर के प्रमुख चौराहे पर स्थित लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धान्जलि देते हुए उन्हें भारत छोडो आन्दोलन का पुरोधा बताया। कहा कि उन्होंने अन्नदाता किसान की समृद्धि व उत्थान के लिए जनजागरण के अनेक अभियान चलाए। सक्षम जिलाध्यक्ष अक्षय अलया ने कहा सरदार पटेल ने चम्पारण आन्दोलन नमक सत्यागह सहित अनेक आन्दोलनों में अग्रणी भूमिका निभाई और किसानों को समृद्धि की नई ऊंचाई तक पहुंचाया। महामंत्री अजय जैन साइकिल ने देश के एकीकरण के लिए दिए गए योगदान को अविस्मरणीय बताया। इस दौरान तेजस्व, रामकुमार निरंजन एड., महेश पटैरिया, वीरेन्द्र जैन सोनू, रविशंकर राठौर, धु्रव साहू, अजय श्रीवास्तव, दीपक सिंघई, संजीव सौरया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को सक्षम ने दी श्रद्धांजलि
Also read