लव स्टोरी पर हिट फिल्म बनाने वाले साजिद नाडियाडवाला की फ्लॉप रही अपनी प्रेम कहानी

0
85

Sajid Nadiadwala, who made a hit film on Love Story, was not his love story

मुंबई: (Mumbai) बॉलीवुड के दिग्निगज फिल्म निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) अपनी जिंदगी में 18 नंबर को लकी नंबर मानते हैं| साजिद (Sajid ) ने फिल्म ‘जुल्म की हुकूमत’ (Julm Ki Hukumat)  फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.  इसके बाद ‘बागी’, (Baghi) ‘हाउसफुल’,(Housfull)  ‘तमाशा’ ,'(Tamasha) फैंटम’ ,’2 (Phantom 2)स्टेट्स’ (States ) जैसी कई सफल फिल्में बनाई. पिछले साल कंगना रनौत, (Kangana Ranaut ) सैफ अली (Saif Ali ) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor ) स्टारर फिल्म ‘रंगून’(‘Rangoon’)  बनाई थी|

कहते हैं कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाने में साजिद (Sajid) का बड़ा रोल है. दोनों ने साथ में ‘जुड़वा’, (Judwa) ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ (Har dil jo pyar karega) और ‘मुझसे शादी करोगी’  (Mujhse shadi krogi) जैसी सफल फिल्में बनाई है. सलमान खान (Salman Khan) की हिट फिल्म ‘किक’ (‘kick’) का डायरेक्शन भी साजिद (Sajid) ने किया था. फिल्मी जिंदगी में सफल माने जाने वाले  निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की निजी जिंदगी विवादों भरी रही . साजिद  (Sajid) की पहली शादी अपने समय की खूबसूरत और बिंदास एक्ट्रेस रही दिव्या भारती (Divya Bharati) से हुई थी|

दिव्या भारती (Divya Bharati)  ने मात्र 14 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था. अपनी भोली सूरत और खूबसरत अदाकारी के दम पर 19 साल की उम्र तक पहुंचते पहुंचते दिव्या (Divya ) बड़ी हीरोइन बन चुकी थीं. दिव्या  (Divya ) एक्टर गोविंदा  (Govinda) के साथ फिल्म शोला और शबनम कर (Shola shabnam) रही थीं उसी दौरान गोविंदा (Govinda)  ने ही साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala ) को दिव्या (Divya)  से मिलवाया था. ये मुलाकात प्रेम में बदल गई| दिव्या (Divya) के बालिग होते ही 1992 में साजिद (Divya) और दिव्या (Divya)  ने शादी कर ली. साजिद (Sajid ) से शादी करने के लिए दिव्या (Divya) ने इस्लाम धर्म कबूल किया और अपना नाम सना (Sana) रख लिया था. ये शादी भी छिपकर हुई थी|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here