सैरपुर पुलिस ने पकड़े तीन लुटेरे

0
84
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन की सैरपुर पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 सौ रुपए की नकदी और एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है । सैरपुर पुलिस ने कोटवा बक्शी का तालाब के रहने वाले अरुण गौतम, आशीष उर्फ भूरे , विकास गौतम को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने कल ही लोधमऊ  किसान पथ के पास एक गुमटी चलाने वाले दुकानदार से मारपीट कर दो हज़ार रुपए की नकदी छीनी थी। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लुटेरों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि इन लोगों के पास से बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है और 3 माह पूर्व देवा रोड पर इन्हीं बदमाशों के द्वारा एक महिला से चैन भी लूटी गई थी । पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशो के द्वारा और कितनी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here