लखनऊ । अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा चलाई जा रही मुहिम में आज पारा, आलमबाग और सैरपुर थाने की पुलिस को सफलता हाथ लगी हैं । पारा पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया तो आलमबाग पुलिस के द्वारा जिला बदर की कार्यवाही का उल्लंघन करने वाले जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है वहीं सैरपुर पुलिस के द्वारा 11 साल से फरार चल रहे बलात्कार के मुकदमे के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । दक्षिण जोन की पारा पुलिस ने नशे के दो सौदागरों भरोसा पारा के रहने वाले सचिन और कथिंगरा काकोरी के रहने वाले सुनील कुमार उर्फ पप्पू को पारा थाना क्षेत्र से 1 किलो 240 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए नशे के सौदागर नशे के आदि लोगों को गांजा बेचते थे इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन की आलमबाग पुलिस ने जिला बदर की कार्यवाही का उलंघन कर अपने क्षेत्र में ही घूम रहे जिला बदर अपराधी रनिंग शेड कॉलोनी आलमबाग के रहने वाले मोनू उर्फ सरफराज को गिरफ्तार किया है । मोनू उर्फ सरफराज के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं मोनू को न्यायालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत 25 मई 2022 को 6 महीनों के लिए जिले की सीमा से 6 माह के लिए बाहर किया गया था लेकिन बावजूद इसके सरफराज आलमबाग में ही घूम रहा था । इसके अलावा बलात्कार के मुकदमे में लगातार 11 साल से फरार चल रहे हैं बलात्कार के मुकदमे के आरोपी नई बस्ती काकोरी के रहने वाले बसंत को इंस्पेक्टर सैरपुर अख्तियार अहमद अंसारी ने गिरफ्तार कर लिया। सैरपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए बसंत के खिलाफ 29 नवंबर 2011 को सैरपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था । मड़ियांव थाने में दर्ज मुकदमे के आधार पर बसंत के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर बहला-फुसलाकर भगा ले जाए गई नाबालिग युवती को गिरफ्तार किया था। युवती के बयान के आधार पर मुकदमे में बलात्कार की धारा को जोड़ा गया था बलात्कार के मुकदमे में लगातार 11 साल से बसंत फरार चल रहा था जिसे आज सैरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस्पेक्टर सैरपुर ने बताया कि गिरफ्तार किया गया बसंत 2011 से फरार चल रहा था और इस बीच वो दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहा था ने उन्होंने बताया कि बसंत के भाई को पहले मड़ियांव पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी और बलात्कार के आरोपी बसंत की गिरफ्तारी से शेष थी जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।
Also read