अम्बेडकर पार्क में श्रीवास समाज के लोगों को किया गया सम्मानित
महोबा । संत शिरोमणि संत गाडगे बाबा की जयंती रविवार को श्रीवास समाज के तत्वावधान में अम्बेडकर पार्क में धूमधाम से मनाई गई। जयंती के मौके पर श्रीवास समाज के होनहार बच्चों और बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। अम्बेडकर पार्क में धार्मिक गीतों की गूंज सारा दिन सुनाई दी। इसके बाद अम्बेडकर पार्क से समाज के लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया। जुलूस में महिलाएं बच्चे और नव युवकों ने भी बढ चड़ कर हिस्सा लिया।
अम्बेडकर पार्क से अपराहन करीब तीन बजे श्रीवास समाज के अध्यक्ष बिहारी लाल गाडगे पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया, जो तहसील चैराहा, सराफा चैराहा, ऊदल चैक, सुभाष चैक से होता हुआ जीजीआइसी तिराहा सहित विभिन्न मार्गों से होकर पुनः अम्बेडकर पार्क में पहुंचकर समाप्त हुआ। जहां पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त कर संत शिरोमणि संत गाडगे के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की।
इस मौके पर श्रीवास समाज के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास ने कहा कि संत गाडगे ने सदेव सच्चाई के रास्ते पर चलने का संदेश दिया। हम सभी को उनके मार्ग दर्शन पर चलना चाहिए। संत गाडगे शिरोमणि ने किसी भी समाज की उन्नति के लिए शिक्षा को आधार स्तंभ बताया। उन्होने केवल बालकों के लिए नही बल्कि बालिकाओं के लिए शिक्षा प्राप्त कराने पर जोर दिया। कहा कि स्त्री शिक्षा के द्वारा ही समाज का सर्वागींण विकास होता है। शिक्षा अंधकार से मनुष्य को प्रकाश की ओर लाती है। इसलिए उन्होने बहुजन समाज की उन्नति के शिक्षा पर अधिक जोर दिया है। अतः उनकी जयती को मनाने का यह संकल्प होना चाहिए कि हम अपनी बेटियों को अवश्य पढाएंगें। इससे भारत केवल विकसित राष्ट्र ही नही बल्कि विश्व गुरू बन जाएगा।
Also read