सैफ हुसैन ने रक्तदान करके बचाई पीड़िता की जान

0
220

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर : जिला अस्पताल हमीरपुर में भर्ती मौदहा निवासी मरीज के पति समीर हुसैन जिस की पत्नी मुनव्वर जहां की तबियत खराब हो गयी तबीयत के बिगाड़ होने लगा ऐसे में मरीजा को खून की कमी हो गई और उसे तत्काल खून की जरूरत थी यह खबर जब बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सदस्य सैफ हुसैन तक पहुंची तो उन्होनें इन्सानीयत का फर्ज निभाने में तनक भी देर नही की और फौर अस्पताल पहुंच गये जहाँ O+ पॉजिटिव रक्तदान करके बीमार की जान बचानें का सराहनीय काम किया इस अवसर पर इस नेक काम करनेबुं पर देलखंड रक्तदान समिति नें सैफ हुसैन को दिल से धन्यवाद किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here